रायपुर में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने फ्रॉड किया है। कंपनी ने महिला समूह को करीब साढ़े 7 लाख रुपए लोन में दिए थे। ये पैसे जब महिला समूहों से वापस आया तो पैसों को कंपनी में न जमा कर खुद रख लिया। कंपनी को गुमराह करता रहा। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
तुषार गिल्बर्ट ने टिकरापारा पुलिस को शिकायत ने बताया कि वह वेक्टर फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर है। कंपनी का एक कर्मचारी घनश्याम बनारसी सीनियर सीआरओ के पद पर था। कंपनी ने महिलाओं के समूह को करीब साढ़े 7 लाख रुपए लोन में दिए थे।
ऑडिट कराया तो हिसाब में रुपए कम मिले
इसके बाद लोन के रुपयों को समूहों से जमा करने के लिए घनश्याम ने वसूल कर लिए। लेकिन जब कंपनी ने अपना ऑडिट कराया तो हिसाब में रुपए कम मिले।
गुमराह करता रहा आरोपी
जांच पड़ताल में पता चला कि कंपनी के कई ग्राहकों को घनश्याम ने रुपए जमा करने का भरोसा दिया, लेकिन उसने रुपए को खुद रख लिए। FIR के मुताबिक, घनश्याम ने करीब 7 लाख 60 हजार रुपए का फ्रॉड किया है।
इस मामले में जब कंपनी ने घनश्याम से पूछताछ की तो वह रुपए वापस लौटा देने के लिए गुमराह करता रहा। लंबे समय तक रुपए नहीं मिलने पर कंपनी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।