छत्तीसगढ़ में कार की टक्कर से महिला की मौत, ड्राइवर ने महिला पर चढ़ाई गाड़ी, दादा-पोते दूर जाकर गिरे, युवती को भी मारी टक्कर…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में कार ड्राइवर ने ब्रेकर के पास स्कूटी सवार पति-पत्नी और उसके ढाई साल के पोते पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, वहीं दादा और पोते घायल हैं।टक्कर मारने की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक ने पहले टक्कर मारी, फिर महिला के ऊपर कार चढ़ाई, इसके बाद एक युवती को टक्कर मारी और भाग गया। युवती को ज्यादा चोटें नहीं आई है। वहीं दादा-पोते भी सुरक्षित हैं।

नर्सिंग हॉस्पिटल के सामने मारी टक्कर

जामुल निवासी BSP रिटायर्ड कर्मी रामनाथ साहू ने बताया कि 1 अगस्त को वह अपनी पत्नी निर्मला साहू और ढाई साल के पोते को स्पर्श हॉस्पिटल दिखाने ले जा रहे थे। जैसे ही वो भिलाई नर्सिंग हॉस्पिटल के सामने पहुंचे एक ब्रेकर आ गया। इसी दौरान पीछे से नेक्सॉन कार CG 07 CL 8510 का चालक तेज रफ्तार में आया और टक्कर मार दी।

निर्मला साहू पर कार चढ़ाकर भागा ड्राइवर

रामनाथ और उसका पोता सड़क के दूसरी तरफ और निर्मला दूसरी तरफ गिरी। कार चालक ने घायलों को उठाने की जगह निर्मला साहू पर कार को चढ़ाते हुए भाग गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ दूर आगे एक और युवती को टक्कर मार दी और भाग गया।

चश्मदीह ने कहा- दुर्घटना नहीं हत्या

भिलाई नर्सिंगहोम में अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे एक युवक ने बताया कि उन्होंने देखा कि स्कूटी वाले अंकल ने ब्रेकर होने से स्कूटी धीमा किया, लेकिन पीछे आ रहे कार के चालक ने कार नहीं रोकी और उन्हें टक्कर मार दी।

इससे अंकल और उनका पोता दूसरी तरफ गिरे और निर्मला साहू दूसरी तरफ। गाड़ी वाला चाहता तो गाड़ी रोक लेता, लेकिन उसने महिला के ऊपर से गाड़ी चढ़ाकर निकाल दिया। इससे महिला की मौत हुई। कार चालक ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है, वह हादसा नहीं हत्या है। पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल

हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस चाहती तो उसी दिन कार चालक को गिरफ्तार कर लेती, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।

चार दिन बीतने के बाद भी आरोपी का कोई पता नहीं

इस बारे में जब सुपेला पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी का नंबर तो पता चल गया है, लेकिन कार चालक का पता नहीं चला है। शनिवार और रविवार को आरटीओ बंद होने से सोमवार को ही इसके बारे में पता लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *