रानीदहरा जलप्रपात, शिवनाथ नदी और खोरसी नाले में हुई घटना : डिप्टी सीएम के भांजे की 16 घंटे बाद मिली लाश, इधर; नदी-नाले में बह गए दो युवक….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू (21) की बोड़ला के रानीदहरा वॉटरफॉल में डूबने से मौत हो गई है। रविवार रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे तुषार का शव बरामद कर लिया गया। इधर, राजनांदगांव में दोस्तों के साथ घूमने गया युवक शिवनाथ नदी में बह गया। वहीं बलौदाबाजार रिश्तेदार के घर आया युवक खोरसी नाले में बह गया। दोनों की तलाश की जा रही है।

बताया गया कि बेमेतरा से मृतक तुषार अपने 5 दोस्तों के साथ रविवार शाम जलप्रपात की सैर करने पहुंचा था। शाम करीब 4 बजे सभी नहाने के लिए वॉटरफॉल में उतरे। इसके बाद अचानक से तुषार पानी में गायब हो गया। दोस्त उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सर्चिंग करने के बाद भी वह नहीं मिला। तुषार भाजयुमो शहर मंडल (बेमेतरा) का महामंत्री था।

मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते कलेक्टर जन्मेजय महोबे व एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव रात में सर्च ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे। सोमवार सुबह दुर्ग से एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स) घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम के प्रधान आरक्षक धनीराम साहू के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने सुबह 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू के बाद सुबह साढ़े 7 बजे वाटरफॉल में पत्थरों की खोह में तुषार की लाश को ढूंढ़कर निकाला।

फ्रैंडशिप-डे पर दोस्तों के साथ किया पौधरोपण

मृतक तुषार पिता सुरेश साहू (21) सिंघौरी (बेमेतरा) का रहने वाला था। वह राजनीति में भी सक्रिय था। बेमेतरा में भाजपा युवा मोर्चा शहर मंडल का महामंत्री था। रविवार को फ्रैंडशिप डे था, जिसके चलते उसने दोस्तों के साथ सुबह पौधा लगाया था। फिर सभी दोस्त घूमने के लिए रानीदहरा वॉटरफॉल पहुंचे थे, जहां घटना का शिकार हो गया।

दोस्तों के साथ एनीकट पहुंचा था युवक, गाड़ी धोते वक्त बह गया

राजनांदगांव के मोखला में शिवनाथ नदी पर बने एनीकट में 18 साल का युवक बह गया। घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन सोमवार देर शाम तक युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। घटना रविवार शाम करीब 6.30 बजे की है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम बूचीभरदा में रहने वाला रुपेश निषाद अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ हरेली त्योहार के चलते घूमने निकला था। चारों दोस्त घूमने फिरने के बाद शाम में मोखला के एनीकट के पास पहुंचे। एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। इसमें सभी दोस्त अपनी बाइक धोने में जुट गए।

रुपेश के दोस्तों ने बताया कि बाइक धोने के दौरान ही वह फिसलकर तेज बहाव वाले हिस्से में चला गया। रुपेश ने पानी से निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। इसके बाद वह लापता हो गया। सोमवार को पूरे दिन युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी रही।

लेकिन रुपेश का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। नदी में बाढ़ जैसी स्थिति की वजह से रेस्क्यू में और दिक्कत आ रही है। मंगलवार सुबह से फिर टीम पतसाजी में जुटेगी। बता दें कि लगातार हो रही बारिश की वजह से शिवनाथ नदी में बने सभी एनीकट डूबे हुए हैं। हादसे की आशंका को देखते हुए यहां प्रशासन ने आवाजाही नहीं करने की भी मुनादी कराई है। इसके बाद भी लापरवाही जारी है।

उत्तरप्रदेश से रिश्तेदार के घर घूमने आया था, नहाने के दौरान हादसा

उत्तरप्रदेश से अपने रिश्तेदार के घर बलौदाबाजार घूमने आया युवक नहाते समय खोरसी नाले के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची। 6 घंटे की खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। तब रेस्क्यू के लिए रायपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई।

रात हो जाने की वजह से रेस्क्यू टीम मंगलवार सुबह को अपना सर्च अभियान शुरू करेगी। नगर सेना के जितेन्द्र कुर्रे का कहना है कि पत्थर होने की वजह से बोट नहीं चल सकता है, इसलिए रायपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है।

युवक की तलाश के लिए नगर सेना के पास गोताखोर भी नहीं हैं। बता दें कि जहां यह एनीकट का निर्माण हो रहा है। वहां पर न ही कोई सांकेतिक बोर्ड लगा है और न ही सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। जानकारी के अभाव में ही युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *