दुर्ग में बारिश से सड़क और अंडर-ब्रिज में भरा पानी : तापमान में आई गिरावट, अगले 24 घंटे के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी…!!

Spread the love

दुर्ग जिले में बुधवार शाम को तेज बारिश ने शहर को पानी से तरबतर कर दिया। महज एक से डेढ़ घंटे की बारिश से सड़क और अंडर-ब्रिज तक भर गए। बारिश के चलते चंद्रा मौर्या और प्रियदर्शनी परिसर अंडर ब्रिज में पानी भर गया। इससे लोगों को पानी के बीच से होकर आना-जाना करना पड़ा। दरअसल, मंगलवार शाम से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बुधवार शाम को 4 से 6 बजे तक तेज बारिश हुई। लगभग दो घंटे तक बारिश से गदा चौक से सुपेला के बीच सड़क पर पानी भर गया। दो दिनों से लगातार बारिश के चलते एक बार फिर शहर के मौसम में ठंडक घुल गई है।

तापमान की बात करें, तो यहां बुधवार को तापमान 31 डिग्री से घटकर अधिकतम 29 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेट से घटकर 23 डिग्री पहुंच गया है।

अगले 24 घंटे में बारिश के लिए यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में दुर्ग जिले सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, सारंगगढ़-भिलाईगढ़, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दुर्ग, बस्तर और सुकमा जिले के कुछ स्थानों में तेज बारिश की संभावना है।

दुर्ग जिले में रेनफाल सामान्य से 10 प्रतिशत कम

दुर्ग जिले में अब तक की बारिश को लेकर बात करें, तो यहां अभी भी सामान्य से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 531.8 एमएम रेनफाल हुआ है। सामान्य स्थिति में यह 569 एमएम होना चाहिए था। इस तरह सामान्य स्थिति में रेनफाल को आने में अभी और अधिक बारिश होने की आवश्यकता है।

जिले में अब तक 531.8 मिमी औसत वर्षा

दुर्ग जिले में 1 जून से 7 अगस्त तक 531.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 872.4 मिमी अहिवारा तहसील में और न्यूनतम 323.7 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है।

इसके अलावा तहसील दुर्ग में 400.8 मिमी, तहसील बोरी में 359.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 424.2 मिमी और तहसील पाटन में 810.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 7 अगस्त को तहसील दुर्ग में 16.2 मिमी, तहसील धमधा में 15.6 मिमी, तहसील पाटन में 60.2 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 22.4 मिमी, तहसील अहिवारा में 22.8 मिमी और तहसील बोरी में 30.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *