दुर्ग रेलवे स्टेशन से लगे यार्ड के पास एक युवक को बड़ी मात्रा में नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से करीब एक लाख रुपए का कफ सिरप जब्त किया गया है। जबकि दूसरा आरोपी मौके से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। दुर्ग आरपीएफ टीआई एके सिन्हा ने बताया कि, सभी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार सुबह 10.30 बजे वो अपनी टीम के साथी एएसआई एस द्विवेदी, हेड कांस्टेबल वायके ताम्रकर और कांस्टेबल एसआर मीणा के साथ स्टेशन की चेकिंग में लगे थे। दुर्ग स्टेशन के यार्ड के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। उनके हाथ में बड़े-बड़े बैग थे।
जवानों ने रोका तो भागने लगे
आरपीएफ के जवानों ने उन्हें रोका तो वो भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। आरपीएफ ने जब आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रेम प्रकाश नेताम निवासी मिलपारा पाटन दुर्ग बताया।
उसने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से नशीली कफ सिरफ लेकर आते थे। इसके बाद इसे महंगे दामों में लोगों को सप्लाई कर देते थे। उसने बताया कि इसकी डिमांड दुर्ग जिले में काफी अधिक है। लोग इसे नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
सालों से करते आ रहे तस्करी
आरोपी प्रकाश नेताम ने बताया कि, वो पाटन निवासी अपने साथी के साथ दवा की तस्करी का काम करता है। वो उसके साथ पहली बार कानुपर दवा लेने गया था। साथ ही उसका साथी कई साल से ये काम करता आ रहा है। आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया है। जीआरपी अब भागे आरोपी को पकड़ने पाटन जाएगी।
दो बड़े सूटकेस में भरकर रखा था कफ सिरप
टीआई सिन्हा ने बताया कि, आरोपियों के पास दो बैग थे। वो उन दोनों बैग को किसी तरह स्टेशन के बाहर निकालने की फिराक में थे। आरपीएफ टीम ने उससे पूछताछ कर दोनों बैग को चेक किया। आरोपी के बैग में कोडीन फास्फेट सिरप, ब्लूरेक्स टी सिरप की 508 बोतलें मिलीं। जिसकी कीमत लगभग 91,440 रुपए बताई जा रही है।
आरपीएफ ने औषधि निरीक्षक से चेक कराने के बाद आरोपी प्रेम प्रकाश नेताम (26) निवासी वार्ड नंबर 6 मिलपारा पाटन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जीआरपी को सौंप दिया है।