बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद फैले दंगे और हिंदुओं की हो रही हत्या को लेकर दुर्ग में बजरंग दल ने विरोध जताया है। बांग्लादेश का पुतला फूंककर जमकर मनारेबाजी की। उन्होंने कहा कि लगातार हिंदुओं के मंदिरों, व्यावसायिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इसका वो पूरी तरह से विरोध करते हैं। बांग्लादेश में लगातार कई वर्षों से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जब बांग्लादेश आजाद हुआ था, उस समय वहां हिंदुओं की आबादी कुल 25% हुआ करती थी। हिंदू विरोधी गतिविधि के चलते आज वह 6-7 प्रतिशत रह गई है। पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में भी हिंदुओं को निशाना बनाने का क्रम बढ़ता जा रहा है।
बुधवार शाम को किया प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में छग बजरंग दल ने 7 अगस्त को शाम 7 बजे सुपेला घड़ी चौक में विरोध मार्च का आयोजन किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा और उसका बदला लेने की मांग की है।
मन की बात के साथ जंग की बात करें पीएम- कमल साव
छग बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष कमल साव ने कहा कि, बांग्लादेश में पहले तो हिंदुओं की हत्या हो ही रही थी, लेकिन अभी कुछ दिनों से हिंदुओं को बड़े पैमाने पर निशाना बनाकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। इसके विरोध में उन्होंने बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
देश के प्रधानमंत्री मन के साथ ही जंग की बात करें। इंडियन आर्मी को आदेश दें कि वो इस हत्या का प्रतिशोध ले। फिलिस्तीन में मुसलमानों की हत्या हुई, तो सभी मुसलमान देश उनके पीछे खड़े हो गए। हिंदुओं के लिए कौन खड़ा होगा। क्या अग्निवीर से हिंदुओं की रक्षा नहीं हो सकती है। हमें इंडियन आर्मी और मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है कि वो जल्द से जल्द बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा करेंगे।
इस दौरान ये रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से छ.ग. बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष कमल साव, जिला संयोजक अजय सेन, जिला सत्संग प्रमुख इंद्रजीत महाराज, सह मंत्री ऋतिक सोनी, सुपेला प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, प्रखंड संयोजक करण सोनी, सूरज निगम, मनीष पीपरोल, राहुल, विशाल, शेखर, सुमित, विकास, बिट्टू पीयूष, मनीष और ईश्वर समेत कई बजरंगी उपस्थित रहे।