विधानसभा के अधिकारियों से सेटिंग बताकर साढ़े 8 लाख ठगे : कैंटीन चलाने वाले ने नौकरी पक्की बोलकर ऐंठे पैसे, आरोपी गिरफ्तार…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रायपुर में एक युवक से साढ़े 8 लाख की ठगी हुई है। आरोपी ने विधानसभा के बड़े अफसरों तक सेटिंग होना बताकर युवक को झांसे में लिया था। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी की खोजबीन में पुलिस जुटी थी। इस मामले में अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़ित फणेन्द्र यादव ने शिकायत में बताया कि, दो-तीन साल पहले उसकी मुलाकात जागेश्वर यादव निवासी राजनांदगांव से हुई। जागेश्वर टैगोर नगर स्थित विधायक विश्राम गृह में कैंटीन चलाता था। फणेन्द्र को नौकरी की जरूरत थी। जागेश्वर ने उसे कहा कि उसकी विधानसभा में अधिकारियों से सेटिंग है। वो उसकी नौकरी लगवा देगा।

नगद और ऑनलाइन लिए थे रुपए

इसके बाद पीड़ित ने आरोपी को नगद और ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग किस्त में 8 लाख 35 हजार रुपये दे दिए। बावजूद लंबे समय तक उसकी नौकरी नहीं लगी, तो उसने आरोपी से पैसे वापस मांगे। आरोपी ने पैसे लौटाने को लेकर टाल मटोल करना शुरू कर दिया। तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।

SSP से शिकायत के बाद अब गिरफ्तारी

घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की थी। लेकिन लंबे समय तक थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर उसने परेशान होकर रायपुर एसएसपी संतोष सिंह से इसकी शिकायत की। उच्चाधिकारियों के निर्देश और जांच के बाद कोतवाली थाना में FIR दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जंगलपुर राजनांदगांव के निवासी जागेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *