छत्तीसगढ़ के बिलासपुर समेत 6 ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले बंसोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड मध्यप्रदेश का सराफा करोबारी है, जो चोरी के गहने खरीदने के लिए इनका इस्तेमाल करता था और वारदात के बाद गहने लेकर उन्हें सुरक्षित उनके ठिकानों तक पहुंचाता था।
ये गिरोह फिर से जशपुर जिले के तपकरा में वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले ही एक सदस्य के हाथ पर बने टैटू के जरिए पुलिस इनके गढ़ तक पहुंच गई। एक हफ्ते तक एएसपी, डीएसपी सहित दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने जनगणना, सर्वे समेत अलग-अलग बहाने से आरोपियों की पहचान की।
इसके बाद दबिश देकर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 125 ग्राम सोना, 33 किलो चांदी और कैश समेत 52 लाख का माल बरामद किया गया है। इस गिरोह ने चकरभाठा के हिर्री माइंस, सीपत के दामोदर ज्वेलर्स समेत शिवरीनारायण और कोटमीसोनार की ज्वेलरी शॉप में चोरी की। सभी वारदातों में तरीका एक ही था।
हाथ का टैटू बना रास्ता, गिरोह तक पहुंची पुलिस
चोरों तक पहुंचना बहुत मुश्किल लग रहा था। इधर, पुलिस की टेक्निकल टीम CCTV फुटेज निकाल कर बारीकी से जांच कर रही थी। इसी दौरान गिरोह के एक सदस्य के हाथ पर टैटू का निशान दिखा। रायपुर में हुई चोरी में भी इस सदस्य की तस्वीर आई थी।
इसके आधार पर पुलिस ने बिलासपुर से महाराष्ट्र और ओडिशा के राउरकेला तक रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की। इसके बाद साफ तस्वीर लेकर पुलिस ने दूसरे राज्यों में भेजी। इसमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां निवासी लालमन उर्फ बड़का बंसोर की पहचान हुई।
पुलिस की टीम उसके घर तक पहुंची और फिर उसके साथी रामधीन बंसोर, सियाराम बंसोर और लालजी बंसोर की पहचान की।
ASP-DSP सर्वेयर और जनगणनाकर्मी तक बने
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि बंसोर गिरोह को उनके गढ़ में जाकर गिरफ्तार करना बड़ा चैलेंज था, क्योंकि कोई भी वहां जाता तो उसे वे पहचान लेते। ऐसे में टीम ने समझदारी से काम लिया। एएसपी अनुज और दो डीएसपी उदयन बेहर और निमितेश सिंह ने वहां 7 दिन कैंप किया। उनके साथ टीम के सदस्य भी थे।
टीम ने सिंगरौली, बैढ़न, सरई, बरगवां, लामादीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी और यूपी के मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर में कैंप किया। इस दौरान आरोपियों की शिनाख्ती और घरों में मौजूदगी जानने के लिए जनगणना, राशन कार्ड सर्वे आदि सहित अलग-अलग तरीके अपना कर आरोपियों के घर में होने की पुष्टि की। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सराफा कारोबारी मास्टरमाइंड, यही चोरी कराता था
सभी आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मनीष सोनी उनका सरगना है, जो उन्हें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों के ज्वेलरी शॉप में चोरी करवाता है। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले वे रेकी करते थे। इस दौरान मोबाइल भी नहीं रखते थे। मनीष उन्हें ठिकाने तक पहुंचाता था।
चोरी करने के बाद वह अपनी कार में बैठाकर उनके घर छोड़ देता था। इसके बाद गहनों को अपनी दुकान और राजेंद्र गुप्ता के पास गला कर खपाता था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मनीष सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू और राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया के यहां दबिश देकर 20 किलो चांदी और 106 ग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस ने इन्हें खरीदार आरोपी बनाया है।
पुलिस हिरासत में आरोपी, पूछताछ में खुल सकते हैं कई मामले
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उनसे पूछताछ में और भी नाम सामने आ रहे हैं। एक आरोपी को जेल से छूटते ही पुलिस ने शुक्रवार देर शाम मध्यप्रदेश की सरई जेल से पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक अलग-अलग घटनाओं में गिरोह के कई सदस्य शामिल रहे हैं। इन सभी के नाम भी पूछताछ कर हासिल किए जा रहे हैं। इसके साथ ही चोरी की दूसरी वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
आरोपियों पर दर्ज हैं दर्जन भर से ज्यादा केस
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी लालमन उर्फ बड़का बसोर (54 वर्ष) निवासी बरहवाटोला सिंगरौली एमपी, रामधीन बसोर (56 वर्ष) निवासी बाघाडीह हथकौडापारा सिंगरौली, सियाराम बसोर (51 वर्ष) निवासी लामीदह सरई सिंगरौली, लालजी उर्फ किनका बसोर (35 वर्ष) निवासी लामीदह सरई सिंगरौली के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई।
इस दौरान पता चला कि इनके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा चोरी के केस दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने सराफा व्यापारी मनीष सोनी के साथ ही राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया (37 वर्ष) और एक अन्य खरीदार अमित सिंह (33 वर्ष) निवासी सिंगरौली को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से 4 लाख कैश समेत 52 लाख का माल बरामद
आरोपियों से पुलिस ने सीपत में हुई चोरी की शत प्रतिशत रिकवरी की है। टीम को कुल 33 किलो चांदी के जेवर और सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर और सिल्ली, 4 लाख रुपए कैश, एक कार, बाइक और 6 मोबाइल समेत 52 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।
बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायपुर में की चोरी
आरोपियों ने 30 जून को जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण के राहौद चौक स्थित सराफा दुकान के साथ ही 2 जुलाई की रात अकलतरा के कोटमीसोनार में आदित्य ज्वेलर्स, 12 जून की रात चकरभाठा के हिर्री माइंस स्थित ज्वेलरी शॉप, 15 जुलाई की रात सीपत के दामोदर ज्वेलर्स, 6 जुलाई की रात रायपुर के धरसींवा और 30 जुलाई को सीतापुर स्थित सराफा दुकान में चोरी की।