आंधप्रदेश से MP जा रहे व्यापारी से रायपुर में लूट:बदमाशों ने बस स्टैंड पर मारपीट कर लूटे पैसे, कहा-गांजा केस में जेल भिजवा देंगे…!!

Spread the love

रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में मध्यप्रदेश के एक व्यापारी से दिनदहाड़े लूट हुई है। बदमाशों ने सुनसान इलाके पर ले जाकर मारपीट की, फिर 90 हजार कैश, मोबाइल और पर्स लेकर भाग गए। उसे धमकी भी दी है कि यदि पुलिस के पास जाएगा, तो उसे गांजा केस में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

इस मामले में पुलिस पूछताछ और जांच के बहाने घटना के संबंध में डिटेल देने से बच रही है। लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, व्यापारी आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से जबलपुर जा रहा था। इसके लिए वह रायपुर पहुंचा था। यहां से झांसी जाकर जबलपुर की बस पकड़नी थी। व्यापारी शनिवार सुबह 8 बजे बस स्टैंड में पहुंचा था। वह झांसी जाने के लिए बस पूछ रहा था।

टिकट के पैसे को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि, व्यापारी की बस की टिकट को लेकर कुछ लोगों के साथ बहस हुई। वे जबरन उससे ज्यादा कीमत पर टिकट बेचना चाहते थे। इस विवाद के बाद व्यापारी को कुछ बदमाशों ने घेर लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर जमकर मारपीट की। इस दौरान व्यापारी मदद की गुहार लगाते रहा, लेकिन आसपास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

NDPS केस में जेल भिजवाने की भी धमकी

व्यापारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि, उसे बदमाशों ने मारपीट करने के बाद धमकी भी दिया। बदमाश उसे पुलिस के पास शिकायत करने पर गांजा केस में फंसा कर जेल भिजवा देने की धमकी भी दी। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर बस स्टैंड में कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति दिखी है।

14 घंटे में दूसरी वारदात

बस स्टैंड में बदमाशों की 14 घंटे के भीतर मारपीट की ये दूसरी वारदात है। शुक्रवार शाम को ऑटो चालक पवन कुमार दुबे सवारी को मेडिकल स्टोर लेकर आया था। इस दौरान किसी ट्रैवलर एजेंट ने ऑटो चालक को डंडे से पीट दिया। ट्रैवलर एजेंट ने ये मारपीट मेरे बस के सवारी को कहां ले जा रहे हो कहते हुए की। इस मामले में भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *