राजधानी रायपुर में बीते कुछ सप्ताह में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चोर घरों के ताले और खिड़कियों की ग्रिल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बढ़ते क्राइम को लेकर रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार को थानेदारों की बैठक ली और नाराजगी जताई। उन्होंने थानेदारों को लापरवाही न बरतने समेत नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
इस बैठक में एसएसपी ने थानेदारों को पुराने चोरी के मामलों को सुलझाने में तेजी लाने, इलाके के बदमाशों पर नजर रखने और संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा विजिबल पुलिसिंग के तहत रात होते ही नशेड़ियों और अड्डेबाजों की चेकिंग कर उन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है।
मारपीट मामलों के आरोपी होंगे गिरफ्तार
शहर में हर दिन हो रही मारपीट की घटनाओं में कई बार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है। जिस वजह से फरार आरोपी वापस अपने इलाके में आकर सक्रिय हो जाते हैं। बेखौफ होकर फिर मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिस वजह से रायपुर एसएसपी ने मारपीट के पेंडिंग मामलों में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने को कहा है।