राजधानी रायपुर में 20 नवंबर की देर रात मठपुरैना इलाके में युवक की हत्या की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का देर रात घूमने के दौरान कुछ लोगों से विवाद हो गया, जिसके बाद 5 से ज्यादा आरोपियों ने उस पर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
मामला टिकरापारा थाना इलाके का है। वारदात के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार विवाद गाड़ी की चाबी छीनने को लेकर हुआ था।
लात-मुक्कों से पीट-पीटकर मार डाला
राष्ट्रबोध को मिली जानकारी के अनुसार मृतक 25 साल का दिनेश कुमार नाग उर्फ बब्बा संतोषी नगर इलाके में रहता था। 18 नवंबर को रात 12 बजे के करीब वो अपने दोस्त के साथ मठपुरैना इलाके में घूम रहा था। इस दौरान त्रिमूर्ति चौक में मौजूद कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया।
इसके बाद वहां मौजूद आरोपी प्रकाश बाटले, मिथुन और लक्की समेत करीब 6 युवकों ने दिनेश को घेर लिया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और दिनेश के शरीर में कई जगह लात और मुक्कों से वार किए। दिनेश के जमीन पर गिरते ही आरोपी भी मौके से फरार हो गए।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
दिनेश के साथ मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस युवक को मेकाहारा हॉस्पिटल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के बड़े भाई चैन कुमार नाग ने बताया कि भाई के साथ मौजूद युवकों ने घर आकर जानकारी दी तब पता चला कि भाई की हत्या हो चुकी है।
हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
इस हत्याकांड के बारे में टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने मीडिया को बताया कि मृतक बब्बा के ऊपर भी अलग-अलग धाराओं में 7 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बाकी आरोपी भी इलाके के पुराने बदमाश हैं। पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए देर रात 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके नाम प्रकाश बाटले, मिथुन और लक्की हैं। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एक महीने में 5 से ज्यादा हत्या की वारदात
12 नवंबर, कबीर नगर थाना इलाका- रात करीब 10 बजे घर के बाहर दीया जलाने के दौरान झगड़ा हुआ जिसके बाद एक युवक की 3 लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी एक ही परिवार के हैं।
15 नवंबर, धरसींवा थाना इलाका- नीनवां गांव में 15 नवम्बर को मातर का प्रोग्राम था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी। बेरहमी से मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
12 नवंबर, न्यू राजेंद्र नगर थाना इलाका- जनता क्वाटर निवासी आकाश मिश्रा अपने दोस्तों के साथ पटाखा फोडने घर से निकला था। इसी दौरान आरोपी अमर दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी। आरोपियों ने आकाश मिश्रा के सिर पर पत्थर पटकर कर मारा, साथ ही धारदार हथियार से पेट पर भी वार किया।
एक के बाद एक भयानक हत्याकांड से आम जनमानस में भय और सुरक्षा का वातावरण निर्मित हो रहा है। वक्त जरूर इस बात की है कि शासन प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाकर राजधानी में अमन और शांति का माहौल कायम रखे।