IPS अरुण देव गौतम अब DG होमगार्ड:छत्तीसगढ़ DGP बनने की रेस में थे सबसे आगे; नेहा चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया

Spread the love

छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार देर रात 2 IPS अफसरों का प्रभार बदल दिया है। 1992 बैच के IPS अरुण देव गौतम की पुलिस विभाग में ​​​वापसी हो गई है। उन्हें नगर सेना, नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन सेवा का महानिदेशक बनाया गया है।अभी तक वे सामान्य प्रशासन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर थे।

IPS गौतम को लोक अभियोजन के संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं 2004 बैच की IPS अधिकारी नेहा चंपावत को IG पुलिस मुख्यालय से सामान्य प्रशासन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। दोनों अफसरों के लिए गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

डीजीपी के रेस में थे अरुण देव गौतम

IPS अरुण देव गौतम का DGP बनने के रेस में पहला नाम थे। संभावना थी कि वे वर्तमान DGP अशोक जुनेजा का स्थान लेंगे। DGP जुनेजा का अगस्त के पहले सप्ताह में रिटायरमेंट होना था। हालांकि राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने यानी फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *