एंकर सलमा हत्याकांड के आरोपी जिम संचालक को बेल:छत्तीसगढ़ में सबूतों के अभाव में मिली जमानत; 13 में से 1 एसटीआर DNA से मैच

Spread the love

छत्तीसगढ़ की चर्चित न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना हत्याकांड के आरोपी को हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में जमानत दे दी है। पांच साल से लापता सलमा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके ब्वॉयफ्रेंड जिम संचालक को करीब साल भर पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी ने DNA जांच पर सवाल उठाए हैं। जिसे आधार मानकर कोर्ट ने जमानत अर्जी स्वीकार कर ली।

मुख्य आरोपी मधुर साहू ने पहले कोरबा के सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद उसने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई। इसमें बताया कि पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य नहीं है। सलमा के शव की पहचान के लिए पुलिस ने DNA टेस्ट कराया है। जिसमें 13 में से केवल एक STR (शॉर्ट टेंडम रिपीट) ही मिलान हुआ है।

ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि कंकाल सलमा का ही है। आरोपी के बचाव में कई तथ्य पेश किए गए। वहीं, पुलिस यह बताने में असफल रही है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका स्वीकार कर लिया है।

2018 में अचानक लापता हो गई थी सलमा

दरअसल, सलमा सुल्ताना (25) कोरबा जिले के कुसमुंडा के SECL कॉलोनी में रहती थी। वो न्यूज एंकर का काम करती थी। इस दौरान साल 2018 में सलमा अचानक लापता हो गई। यहां तक कि 20 जनवरी 2019 को जब उसके पिता की मौत हुई, तो उसमें भी वो शामिल नहीं हुई।

जिस पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिलासपुर के जिम संचालक मधुर साहू से उसकी दोस्ती और अफेयर था। लेकिन, वो लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था।

पार्टनर ने खोला हत्याकांड का राज

कई सालों तक सलमा का किसी को पता नहीं चला तो मधुर साहू का एक राजदार भी ओवर कॉन्फिडेंस में आ गया था। उसने नशे में मधुर के पार्टनर के सामने सलमा हत्याकांड का राज खोल दिया। मधुर और उसके पार्टनर का भी लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

गला घोंटकर की गई थी सलमा की हत्या

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मधुर फरार हो गया। पुलिस ने उसके दोस्तों और परिचितों के बयान लिए। 5 साल पहले का CDR एनालिसिस किया। इससे पता चला कि 21 अक्टूबर 2018 में शारदा विहार के एक मकान में मधुर साहू और सहयोगी ट्रेनर कौशल श्रीवास ने सलमा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

इसके बाद लाश को एक अन्य आरोपी अतुल शर्मा की मदद से कोहड़िया पुल के आसपास दफना दिया था। इस पर पुलिस ने कोहड़िया मार्ग पर फोरलेन के आसपास खुदाई शुरू की थी, जिसमें नर कंकाल पुलिस को बरामद हुआ था।

चरित्र शंका और पैसों का लेनदेन हत्या की वजह

गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी मधुर ने बताया कि, पैसों के लेनदेन और चरित्र शंका के चलते एंकर की हत्या की गई। आरोपी के पास से हार्ड डिस्क और लैपटॉप जब्त किया गया था। इसकी जांच में कुछ ऑडियो क्लिप के बारे में पता चला। जिस वाहन का इस्तेमाल लाश को दफनाने में किया गया था, उसे भी जब्त किया जा चुका है।

सलमा ने यूनियन बैंक से लिया था लोन

मार्च 2023 में राज्य स्तरीय ऑपरेशन मुस्कान में गुम इंसान महिलाओं और बच्चों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थाना कुसमुंडा में सलमा सुल्ताना की केस डायरी की भी बारीकी से जांच की गई। परिजन का बयान लेने पर पता चला कि यूनियन बैंक से सुल्ताना ने लोन लिया था।

सुल्ताना के लोन की EMI भरता रहा आरोपी

यूनियन बैंक से पुलिस ने जानकारी ली, तो पता चला कि लोन की EMI समय पर भरी जा रही थी।​ ​ये पैसा EMI के तौर पर गंगाश्री जिम का मालिक और इंस्ट्रक्टर मधुर साहू भर रहा था। पुलिस ने जांच तेज की, तो इसकी भनक मिलते ही मधुर साहू फरार हो गया था।

पूछताछ में 2 महिलाओं और 3 पुरुषों के बयान में विरोधाभास मिलने पर पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। सबसे कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्याकांड का राज खुल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *