दुर्ग जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम की बेरुखी से गर्मी और उमस गई है। यहां तीन दिन हो गए, लेकिन बारिश नहीं हुई। बारिश के नाम पर महज आधे से एक घंटे की हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बारिश ना होने से तापमान सामान्य से अधिक पहुंच गया है। जिले में अब तक 484 मिमी बारिश हुई है। रायपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है। बारिश ना हुई और धूप निकली तो गर्मी और उमस बढ़ सकती है। सोमवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। इसके बाद दोपहर से तेज धूप ने गर्मी और उमस को बढ़ा दी है। हालत यह रही कि लोगों को कूलर और एसी चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
लगातार तीन दिनों से तेज धूप और बारिश ना होने से तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेंटीग्रेट तक बढ़ गया। तापमान की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया।
जिले में अब तक 484 मिमी बारिश
दुर्ग जिले की बात करें तो यहां 1 जून से 10 अगस्त तक 484.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 814.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 332.1 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है।
इसके अलावा तहसील दुर्ग में 402.0 मिमी, तहसील बोरी में 400.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 427.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 527.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 10 अगस्त को तहसील बोरी में 3.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।