छत्तीसगढ़ में शुरू होगी क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, फ्री में UPSC कोचिंग, CM विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान….!!

Spread the love

रायपुर – देश के साथ छत्तीसगढ़ भी आजादी का जश्न मना रहा है. राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया गया. गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी. सीएम साय ने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री ने कहा  कि स्कूलों की अधोसंरचना बेहतर बनाने पीएमश्री योजना के तहत 211 स्कूलों को मॉडल बनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के 77 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक फ्री स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है. राज्य के 68 लाख परिवारों को निशुल्क राशन मिल रहा है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान आज लोकतंत्र को आगे बढ़ने की राह दिखा रहा है !

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में भरोसे का संकट सबसे बड़ा संकट होता है. यह तंत्र जनता का अपने प्रतिनिधियों पर भरोसा कायम रखने से ही चलता है. छत्तीसगढ़ सरकार की बागडोर संभालने के बाद हमारी सबसे बड़ी चुनौती इसी भरोसे को बहाल करने की थी. यह लोकतंत्र का मजबूत रक्षासूत्र है, जिसे कभी भी किसी भी लोकसेवक को कमजोर नहीं करना चाहिए.

मुख्यमंत्री विष्णुदेवा साय ने की बड़ी घोषणा 

बस्तर का होगा विकास

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवादी घटनाओं से निपटने के लिए अनुसंधान और अभियोजन की कार्रवाई और भी प्रभावी रूप से हो सके, इसके लिए हमने राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) का गठन किया है. इसके लिए ‘नियद नेल्लानार’ योजना शुरू की है.
प्रदेश में रिकॉर्ड धान खरीदी 
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमें अपने जवानों के साथ अपने किसानों पर भी गर्व है. ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर हमने राज्य के 13 लाख किसानों के बैंक खाते में 3716 करोड़ रुपये का बकाया धान बोनस ट्रांसफर किया. हमने अपने वायदों को पूरा करते हुए किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ से धान की खरीदी की.
18 लाख लोगों का सपना होगा पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना लेकर आए तो प्रदेश के लाखों परिवारों को उम्मीदें जगी. जल्द 18 लाख परिवारों का जल्द सपना पूरा होगा.
आरक्षित वर्ग के युवाओं को UPSC की प्री कोचिंग
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में हमारे युवाओं की सफलता दर बढ़े, इसके लिए आदिम जाति अनुसूचित जाति विभाग नई दिल्ली में संचालित यूथ हॉस्टल में यूपीएससी की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के लिए सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर हमने 185 कर दी हैं. अब सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के सेलेक्टेड युवा को फ्री में कोचिंग मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *