आजादी की 78वीं वर्षगांठ पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर दुर्ग जिला मुख्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां राज्य के संसदीय कार्य और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्हें कई राउंड में हवाई फायर कर और सलामी दी गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बरसते पानी के बीच रंगारंग प्रस्तुति दी। संसदीय कार्य सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने दुर्ग जिले में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। इस दौरान मंत्री ने परेड की सलामी ली।
तिरंगा लेकर सड़क पर जानलेवा स्टंट
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुर्ग जिले में कुछ युवा हाथ में तिरंगा लेकर जानलेवा स्टंट करते भी नजर आए। कुछ ऑटो चालकों ने एक साथ खाली ऑटो लेकर रैली के रूप में पावर हाउस से लेकर दुर्ग की तरफ दौड़ाया। इस दौरान कुछ लोग चलती ऑटो के ऊपर तिरंगा लेकर खड़े हुए और वीडियो बनवाते नजर आए।
स्वतंत्रता दिवस के उत्साह के बीच ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ये लोग यह भी भूल गए कि ऐसा करने ना सिर्फ उनकी बल्कि दूसरों की भी जान खतरे में पड़ सकती है। वहीं खुर्शीपार चौक पर एक बाइक सवार बिल्ली के जैसा हेलमेट पहनकर स्टंट करता नजर आया। अब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने जिले के शहीद परिवारों से मुलाकात की। साल और श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में विशेष कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आज पूरा देश उन शहीदों को याद कर रहा है, जिन्होंने देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है।
पानी में भीगते हुए बच्चों ने दी प्रस्तुति
स्कूली बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया, तेज बारिश होने लगी। बच्चों ने अपना डांस नहीं रोका। इसके बाद एक के बाद एक कई प्रस्तुतियां बच्चों ने बरसते हुए पानी के बीच दी। वहीं मंत्री केदार कश्यप वाटर प्रूफ पंडाल में बैठकर बच्चों की प्रस्तुति का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम के दौरान संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी राम गोपाल गर्ग, दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित सभी विभागों के अधिकारी और विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे।
मंत्री ने किया गौठान को लेकर पलटवार
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य सरकार के प्रदेश भर के गौठानों में की गई तालाबंदी को विपक्ष मुद्दा बना रहा है। इस मुद्दे पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार किया है।
सरकार कोई भी रहे उन्हें भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है। गौठान के नाम पर इन्होंने जो प्रदेश भर में काम किया है, इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। भाजपा सरकार इसे लेकर और अच्छी योजना बनाकर प्रदेश में कार्य करेगी।
संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त एसएन राठौर ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपायुक्त (राजस्व) पदुमलाल यादव, उपायुक्त (विकास) अजय मिश्रा और कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एडीएम अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर एम भार्गव, संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे, वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर लता उवर्शा और हितेश पिस्दा सहित कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
भिलाई नगर विधायक ने लहराया तिरंगा झंडा
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार सहित भिलाई में अलग-अलग जगहों में ध्वजारोहण किया। उन्होंने शहीद पार्क सेक्टर 5, जामा मस्जिद सेक्टर 6, शहीद कौशल यादव स्मारक हुडको, बालाजी नगर खुर्सीपार, सार्वजानिक भवन राजीव नगर, उत्तम टाकीज के पीछे सड़क 16 शक्ति नगर वार्ड 38, सार्वजनिक सामुदायिक भवन श्रीराम चौक, कोऑपरेटिव बैंक के पास गौतम नगर, मुख्य मैदान गौतम नगर, जैन मेडिकल एंड सर्जिकल नंदिनी रोड पावर हाउस भिलाई, मां कर्मा इंस्टिट्यूट भिलाई आदि जगहों में ध्वजारोहण किया।
नन्हें बच्चों ने तिरंगा लहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता का त्योहार दिव्य अनुभूति विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने भी तिरंगा लहराकर मनाया। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, शारदा गुप्ता, स्वीटी कौशिक, कन्हैया सोनी, विद्यालय के संस्थापक जेपी घनघोरकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों ने छत्तीसगढ़ी राज्य गीत और राष्ट्रगीत गाकर अपनी प्रस्तुति दी।