रायपुर में पति ने पत्नी और सास को मारा चाकू:नशे में धुत होकर पहुंचा था घर, शराब दुकान में भी नाबालिगों ने चलाया चाकू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराबी युवक ने पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं दूसरी घटना में शराब दुकान में पैसे की विवाद की बात पर दो नाबालिग समेत 4 लोगों ने एक युवक को चाकू मार दिया। इन दोनों मामलों में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। खम्हारडीह पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को घनश्याम दीप अपने घर शराब पीकर पहुंचा। शराब पीने की बात पर उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। वह गाली गलौज करने लगा। विवाद बढ़ा तो उसने चाकू से अपनी पत्नी के हाथ पर वार कर दिया।
आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया
दोनों के बीच झगड़े को शांत कराने जब सास आई तो घनश्याम ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब दुकान के सामने भी चाकूबाजी
खम्हारडीह थाने के ही कचना शराब दुकान के पास प्रेमदास बर्मन अपने लेबर लोगों के लिए शराब खरीदने पहुंचा था। इस दौरान वहां पर अमन देवार और बॉबी देवार अन्य दो नाबालिगों के साथ मिलकर उससे शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। प्रेमदास ने जब पैसे देने से मना किया। तो चारों आरोपियों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में प्रेमदास के सीने पर चाकू भी मारा गया। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।