इटली में डूबा ब्रिटेन के बिजनेसमैन का याट:1 की मौत, 6 लापता; इनमें ब्रिटेन के बिल गेट्स कहे जाने वाले माइक लिंच भी शामिल

Spread the love

इटली में डूबा ब्रिटेन के बिजनेसमैन का याट:1 की मौत, 6 लापता; इनमें ब्रिटेन के बिल गेट्स कहे जाने वाले माइक लिंच भी शामिल

इटली में सिसिली आइलैंड के पास सोमवार सुबह बेयेसियन नाम का एक लग्जरी याट डूब गया। 184 फीट लंबी याट पर 22 लोग सवार थे। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के 10 क्रू मेंबर और 12 पैसेंजर थे। याट के मलबे की पहचान कर ली गई है। यह समुद्र में 50 मीटर की गहराई में मिला है। न्यूयॉर्क टाईम्स के मुताबिक याट पर तैनात रसोइए की मौत हो गई है और 6 लापता हैं। लापता लोगों में ब्रिटेन के मशहूर सॉफ्टवेयर बिजनेसमैन माइक लिंच और उनकी 18 साल की बेटी हैना भी शामिल हैं। बिजनेसमैन लिंच की पत्नी एंजेला बैकारेस को बचा लिया गया है। वे डूबे याट बेयेसियन की मालकिन थीं। याट पर मॉर्गन स्टेनली इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट जोनाथन ब्लूमर और उनकी पत्नी भी सवार थे। उनकी भी तलाश की जा रही है। ब्लूमर, लिंच के करीबी दोस्त हैं। कई सालों से लिंच का केस लड़ने वाले उनके वकील भी लापता हैं।

15 लोगों को बचाया गया
इतावली कोस्टगार्ड के एक अधिकारी ने BBC को बताया कि सुबह 5 बजे तूफान के कारण तेज लहरें उठीं, जिससे टकराकर याट डूब गया। याट सिसली की राजधानी पलेर्मो से करीब 18 किमी दूर लंगर डाले खड़ा था। याट को तूफानों से मुकाबला करने के हिसाब से तैयार किया जाता है, लेकिन यह याट किन हालात में डूबा अभी यह साफ नहीं हो पाया है। अस्पताल में भर्ती क्रू मेंबर्स से बात करने के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हवाओं के कारण नाव का एक मास्ट (मस्तूल) टूट गया, जिससे याट का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

कोस्टगार्ड के अधिकारी ने बताया कि याट के पास ही नीदरलैंड का एक और याट था जिसने 15 लोगों की जान बचाने में मदद की। जिंदा बचाए गए लोगों में एक साल की बच्ची भी शामिल है जिसे उसके माता-पिता के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *