5 दिन की पुलिस रिमांड पर दीपक नेपाली:भिलाई में देर रात तक पूछताछ, भाई बोला-प्लीज ASP सर कॉल मी, नीड योर हेल्प अर्जेंट

Spread the love

5 दिन की पुलिस रिमांड पर दीपक नेपाली:भिलाई में देर रात तक पूछताछ, भाई बोला-प्लीज ASP सर कॉल मी, नीड योर हेल्प अर्जेंट

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले बदमाश दीपक नेपाली और उसके भाइयों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दीपक पहले से ही हत्या के प्रयास के मामले में दुर्ग जेल में सजा काट रहा है। अब फिर से पुलिस ने 327 के प्रकरण में रिमांड पर लिया है। दीपक नेपाली को मंगलवार को दुर्ग जेल से रायपुर पेशी के लिए ले जाया गया था। वहां से आते ही छावनी पुलिस के आवेदन पर दुर्ग जिला न्यायालय ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।वहीं उसके भाई लुकेश ने ASP के नाम मैसेज जारी कर खलबली मचा दी है।

देर रात तक दीपक से कड़ी पूछताछ

छावनी CSP हरीश पाटिल ने बताया कि 2023 में दीपक नेपाली के खिलाफ धारा 327 (जबरन वसूली या दूसरे की संपत्ति पर कब्जा) के तहत छावनी थाने में अपराध दर्ज हुआ था। उसी मामले में पूछताछ की जानी है। छावनी पुलिस ने देर रात तक दीपक से कड़ी पूछताछ की।

लुकेश नेपाली ने एएसपी के नाम से जारी किया स्टेटस मैसेज
लुकेश नेपाली ने एएसपी के नाम से जारी किया स्टेटस मैसेज

ACB के अधिकारियों के पहुंचने की सूचना

बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस दीपक नेपाली का 327 के प्रकरण में रिमांड तो ले ली है, लेकिन उसे पूछताछ दूसरे विषय को लेकर हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिमांड में लेकर उसके थाने पहुंचते ही रायपुर से एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी भी छावनी थाने में देखे गए।

ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने दीपक से महादेव सट्टा और उससे मिली कमाई को खपाने के बारे में भी पूछताछ कर रही है। इस दौरान मीडिया को भी इससे पूरी तरह से दूर रखा गया।

लुकेश नेपाली ने एएसपी के नाम से जारी किया स्टेटस मैसेज
लुकेश नेपाली ने एएसपी के नाम से जारी किया स्टेटस मैसेज

लुकेश ने फेसबुक स्टेटस से मचा दी खलबली

जैसे ही दीपक नेपाली को रिमांड में लेकर पुलिस छावनी थाने पहुंची उसके कुछ घंटे बाद ही उसके छोटे भाई और खुद को वैशाली नगर विधायक का प्रतिनिधि करने वाले लुकेश नेपाली ने एक स्टेटस मैसेज डाला है। उसमें उसने किसी एएसपी के नाम मैजेस डाला। उस मैसेज में किसी संतोष सिंह का मोबाइल नंबर डाला है और लिखा कि ये मेरा वाट्सअप नंबर है। प्लीज एएसपी सर कॉल मी…नीड योर हेल्प अर्जेंट सर, कॉल मी…आई विल वेयरिंग फॉर योर कॉल सर…इस मैसेज के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है कि आखिर लुकेश किस ASP स्तर के अधिकारी के लिए यह मैसेज भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *