बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, एक्टर फिरदौस अहमद और ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप हैं। इसके अलावा करीब 400 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मौजूदा समय में शाकिब अल हसन पाकिस्तान दौरे पर हैं। वह बांग्लादेश की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और अभी रावलपिंडी में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी पर कपड़े की दुकान में काम करने वाले रुबेल नाम के शख्स की हत्या का आरोप है। 5 अगस्त को रुबेल ने एडबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में हिस्सा लिया था। रैली के दौरान किसी ने सुनियोजित साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में रुबेल को छाती और पीठ में गोलियां लगी। इसकी वजह से 7 अगस्त को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।