बालोद: सोमवार को दंतैल हाथी का लोकेशन सोहतरा व जगतरा (पुरूर) जंगल में रहा। इस दौरान हाथी ने धान फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचाया। सुरक्षा के लिहाज से बालोदगहन, जगतरा, सोहतरा, नैकुरा, बिच्छीबाहरा, खैरडीगी, ओडेनाडीह, धानापुरी, चुल्हापथरा में निवासरत लोगों के लिए वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
गांव के सरपंच व प्रमुखों को रोजाना मुनादी कराने के लिए कहा गया है ताकि ग्रामीण जंगल की ओर न जाए। इसके अलावा अपील की गई है कि हाथी विचरण क्षेत्र के रास्ते से सफर न करें।
हाथी दिखने पर तत्काल नजदीकी वन अमला को सूचित करें। वन विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग सुबह शौच करने घर से बाहर निकलते है, ऐसे लोगों को भी अलर्ट किया गया है। वन विभाग के अनुसार दंतैल हाथी अधिकांश समय तक जंगल में ही विचरण कर रहा है, गांव तरफ नहीं आ रहा है।
इस वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बावजूद सुरक्षा के लिहाज से वनरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।