भिलाई स्टील प्लांट से 32 लाख की मैग्नेटिक कॉइल पार, स्टोर पर लगा रहा ताला और चोरी हो गई प्लेट…!

Spread the love

भिलाई स्थित सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट के अंदर बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। यहां CISF की कड़ी सुरक्षा में सेंध लगाकर किसी ने 32 लाख रुपए कीमत की मैग्नेटिक कॉइल चोरी की है। भट्ठी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

भिलाई इस्पात संयंत्र में महाप्रबंधक सुबोध कुमार डे ने भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच बोरिया गेट स्टोर से 16 मैग्नेटिक कॉइल गायब हुए हैं। उन्होंने चोरी गई मैग्नेटिक कॉइल की कीमत 32 लाख रुपए बताई है। ये प्लेट पीतल की बनी काफी वजनी है।

उन्होंने बताया कि बीएसपी ने 23 मैग्नेटिक कॉइल बाहर से मंगवाए थे। सभी को भंडार गृह नंबर 8 में रखा जाना था। प्लेट काफी वजनी थी। इसके चलते उसे ट्रेन से उतारने में मुश्किल आ रही थी। बाद में क्रेन की मदद से प्लेट्स को उतारा गया और स्टोर नंबर 7 में रखवाया गया। इसके बाद स्टोर पर ताला लगाकर उसे सील किया गया था।

भट्ठी थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस स्टोर से प्लेट चोरी की बात की जा रही है, उसका ताला उसी तरह लगा हुआ है। सबसे बड़ा सवाल कि बिना ताला टूटे इतनी भारी प्लेट कैसे चोरी हो गई। पुलिस का कहना है कि इसमें बीएसपी अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत दिख रही है। पुलिस ने धारा 407 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।

आखिर बिन क्रेन की मदद के कैसे चोरी हुई प्लेट

पुलिस की जांच यहां भी आकर अटक रही है कि जिस प्लेट के चोरी होने की बात की जा रही है, वो कई क्विंटल वजन वाली है। जब बीएसपी कर्मी बिना क्रेन के उन प्लेट को ट्रेन से नहीं उतार पाए, तो बिना क्रेन की मदद के वो प्लेट भंडार कक्ष से बाहर भी नहीं ले जाई जा सकती है। सवाल ये उठता है कि सीआईएसएफ की इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच बिना क्रेन की मदद लिए और बिना ताला तोड़े प्लेट गायब कैसे हो सकती है।

4 प्लेट मिली, बाकी की तलाश जारी

टीआई ने बताया कि पुलिस ने चोरी गई 4 प्लेट को पास से ही रिकवर कर लिया है। बाकी की प्लेट्स का पता लगाया जा रहा है। पुलिस उस दिन की डिटेल भी निकाल रही है, जिस दिन ये प्लेट मंगाकर उतारी गई थी। बीएसपी के सूत्रों का कहना है कि यदि पुलिस ने सही तरीके से जांच की, तो इसमें कई बड़े चेहरे फंसते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *