यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके, इसलिए रेलवे लगातार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने विशाखापट्नम-अमृतसर-विशाखापट्नम हीराकुंड एक्सप्रेस में एक एसी-थ्री इकॉनामी, इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 और एक स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया है। वर्तमान में हीराकुंड एक्सप्रेस के एसी-थ्री इकॉनामी में 10 वेटिंग चल रही है। वहीं इंदौर-पुरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 67, एसी थ्री में 13 वेटिंग और स्लीपर में 51, एसी थ्री में 37 आरएसी चल रही है। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद 640 यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी। अतिरिक्त कोच की सुविधा रेलवे विशाखापट्नम-अमृतसर में 3 सितंबर, अमृतसर-विशाखापट्नम में 7 सितंबर, इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 27 अगस्त और पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 29 अगस्त को देगा।