बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के नाम एक भावुक वीडियो पोस्ट कर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी फ़ॉर्म से रिटायरमेंट लेने का एलान किया है. धवन ने आख़िरी बार भारत के लिए 2022 में वनडे सिरीज़ खेली थी. लेकिन बाद के दिनों में वो शुभमन गिल और दूसरे युवा बल्लेबाज़ों के प्रदर्शनों के कारण टीम में अपनी जगह गंवा बैठे. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं. 50 ओवरों के वनडे मैच में उन्होंने अब तक 6793 रन बनाए हैं और उनका औसत 44.11 रन का रहा है. धवन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो डालकर संन्यास का एलान किया है. इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, ”आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ़ यादें ही दिखती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से एक ही मंज़िल थी, इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी. जिसके लिए मैं कई लोगों को शुक्रगुज़ार हूं.” “सबसे पहले मेरी फैमिली. मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी. फिर मेरी टीम जिसके साथ-साथ मैं सालों खेला. मुझे एक परिवार मिला. नाम मिला और आपका सबका प्यार मिला.” उन्होंने कहा, ”लेकिन कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना ज़रूरी है. तो बस, मैं भी ऐसा ही करना जा रहा हूं. मैं अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट का एलान कर रहा हूं.” शिखर धवन ने कहा, ”और जब मैं अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला. मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं बीसीसीआई और डीडीसीए का, जिन्होंने मुझे मौक़ा दिया और मेरे सारे फैन्स का, जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया.” उन्होंने कहा, ”मैं खुद से यही कहता हूं कि भाई तुम इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा. पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू अपने देश के लिए खेला. और ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है कि मैं खेला.”