इकोनॉमी को लेकर आया सबसे बड़ा अनुमान, GDP को इतना हो सकता है नुकसान

Spread the love

बीते कुछ समय से देश की इकोनॉमी और जीडीपी के आंकड़ों को लेकर अच्छी खबरें ही सामने आई है. काफी समय के बाद कोई अनुमान ऐसा आया है जो देश की सरकार और आम लोगों के मूड को खराब कर सकता है. विदेशी एजेंसी रॉयटर्स के एक पोल के अनुसार भारत की जीडीपी के पहले तिमाही के आंकड़ें 7 फीसदी से भी नीचे रह सकते हैं. विदेशी एजेंसी के अनुसार जून के महीने में देश के लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं. चुनाव की वजह से देश में सरकारी खर्च में काफी कमी देखने को मिली है. जिसकी वजह से अप्रैल से जून तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ में कमी की संभावना जताई गई है.

पोल में यह लगाया अनुमान

रॉयटर्स पोल के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में, जीडीपी में वार्षिक 6.9 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है. जो पिछली तिमाही के 7.8 फीसदी के मुकाबले कम है. रॉयटर्स पोल में 52 अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया था जोकि 19-26 अगस्त को किया गया था. सर्वे में अर्थशास्त्रियों की ओर से 6 से 8.1 फीसदी के बीच का अनुमान लगाया गया है. सरकार शुक्रवार यानी 30 अगस्त को अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों की घोषणा करने वाली है. अगर रॉयटर्स पोल का पूर्वानुमान सही साबित होता है तो भी भारत दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी बनी रहेगी. पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान देश की आधिकारिक ग्रोथ पूर्वानुमानों से अधिक रही है.

पर्सनल कंजंप्शन ग्रोथ बेहतर

एएनजेड के अर्थशास्त्री धीरज निम ने कहा कि सरकारी खर्च में कमी केंद्र और राज्यों दोनों के लिए अहम थी, खासकर कैपिटल एक्सपेंडिचर के मोर्चे पर। इसलिए, ग्रोथ में मंदी का अस्थायी तत्व है. हालांकि…पर्सनल कंजंप्शन ग्रोथ पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर देखने को मिली और कुल मिलाकर मैन्युफैक्चरिंग और नॉन पब्लिक स्टेबल देखी गई. उन्होंने कहा कि वह इस बात पर नजर रखेंगे कि पर्सनल कंजंपशन में कितना सुधार देखने को मिलता है. यही वो आधार है जो इस बात की ओर इशारा करेगा कि आने वाली तिमाहियों में ग्रोथ कितनी बेहतर देखने को मिलेगी.

कितनी रह सकती है ग्रोथ रेट

वैसे आने वाले दिनों में ग्रोथ रेट थोड़ी धीमी रह सकती है. मौजूदा वित्त वर्ष में 7 फीसदी और अगले वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. जबकि पिछली तिमाही में आर्थिक वृद्धि 8 फीसदी के करीब थी. उपभोग को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने चुनाव के बाद अपने पहले बजट में ग्रामीण खर्च और रोजगार सृजन के लिए अरबों डॉलर आवंटित किए। नवीनतम सरकारी अनुमानों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था 6.5-7.0 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है.

घरेलू मांग में सुधार की उम्मीद

सोसाइटी जनरल में भारत के अर्थशास्त्री कुणाल कुंडू ने कहा हम घरेलू मांग में मामूली सुधार की उम्मीद करते हैं, हालांकि यह अभी तक विकास के महत्वपूर्ण चालक के रूप में नहीं उभरा है… कोर इंफ्लेशन में निरंतर कमजोरी से पता चलता है कि वास्तविक उपभोग में सुधार अभी भी कुछ तिमाहियों से दूर है . वैसे जुलाई में देश की रिटेल महंगाई 3.54 फीसदी देखने को मिली थी. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में औसतन 4.5 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *