गिरफ्तारी के डर से सहमी महिला, FD तुड़वाकर भेज दिया सारा पैसा; फर्जी पुलिसवाले ने किया कांड

Spread the love

गाजियाबाद। इंदिराुपरम निवासी महिला को साइबर अपराधियों ने सात करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर 30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने आरोपितों को अपनी एफडी तुड़वाकर धनराशि ट्रांसफर की है। महिला को सुप्रीम कोर्ट में मामला होने के नाम पर भी धमकाया गया। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।

इंदिरापुरम की एक सोसायटी में रहने वाली महिला प्रगति वर्मा के पास 24 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक वाट्सएप कॉल आई। उन्हें बताया गया कि उनके आधार से जुड़े नंबर से सात कराेड़ रुपये का फ्राड हुआ है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपके नाम पर बड़े गैंगस्टर ने किया फ्रॉड 

इसके तत्काल बाद उनके पास वीडियो कॉल आई जिसमें पुलिस की वर्दी में दिख रहे शख्स ने खुद को मुंबई से बताते हुए कहा कि आपके नाम का वारंट जारी हुआ है। आपके नाम पर एक बड़े गैंगस्टर ने फ्रॉड किया है। वह बहुत खतरनाक है। जैसा हम कहते हैं, आप वैसा नहीं करेंगी तो गैंगस्टर आपके पूरे परिवार को खत्म कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *