भिलाई में चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और पार्षद टी रमना और उनके साथियों ने 2 युवकों अमित लखवानी और गिनीश साहू को अगवा कर उनकी पिटाई कर दी। इन युवकों पर आरोप है कि बीते दिनों पूर्व CM भूपेश बघेल का काफिला रोककर सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की थी। पुलिस ने सभापति सहित 6 के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मारपीट के बाद देर रात थाने में पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच भी झड़प हो गई। एक कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की। अब इसके विरोध में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसी थोड़ी देर में भिलाई-3 थाना घेरेंगे। सिरसा गेट पर प्रदर्शन किया जा रहा है। भिलाई में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। धरना स्थल से कांग्रेसियों को खदेड़ा गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भी झड़प हो गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।