भिलाई| भिलाई नगर थाना अंतर्गत सोमवार को हुडको में एक दुकान और घर में भीषण आग लग गई। आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि श्रीराम चौक हुडको में दुकान व घर में आग लग गई है। इस पर अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों को तत्काल रवाना किया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने धुएं से भरे दुकान व घर में घुसकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और घर के अन्य स्थानों में आग को फैलने से रोका गया। दो अग्निशमन गाड़ी पानी की मदद से आग को बुझाया गया। फिलहाल हादसे की असल वजह का खुलासा नहीं हो सकता है।