बिजई| ग्राम छिरहा में रोड किनारे नहर से करीब 200 मीटर दूरी पर शिव नगर अटल आवास के पास लगा बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है। खंभा नहर की ओर झुक गया है, जिससे उसमें लगा हाइटेंशन तार झूल रहा है। इससे करंट लगने का खतरा बढ़ गया है। तार के सहारे खंभा टिका हुआ है। हादसे की आशंका है। बिजली कंपनी ध्यान नहीं दे रही है।