भिलाई। साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में सोमवार को वडी थदड़ी पर्व और जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पं. लव कुश दुबे और अमृत कृष्णानी ने अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी, सलाहकार सुभाष भगत द्वारा हवन अनुष्ठान कराया। महिला मंडली ने भगवान श्रीकृष्ण, साईं झूलेलाल की आरती, पल्लव, भजन, कीर्तन सत्संग, अरदास की गई। महिला मंडली ने थदड़ी पर्व के महत्व के बारे में बताया। आखिर में क्विज कांटेस्ट कराया गया, जिसमें समाज को अपनी संस्कृति के ज्ञान में वृद्धि करने लिए प्रश्न पूछे गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन गाकर प्रसिद्ध सिंधी छेज नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सिंधि समाज हाउसिंग बोर्ड की महिला समिति अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव, वंदना कृष्णानी, लता मेहरचंदानी, कमला भगत, निर्मला कृष्णानी, अंजली कृष्णानी, ईशा बढ़ानी, अलका थारवानी, सुमन थारवानी, निकिता लालवानी, आशा छाबड़िया, सविता पिनयानी, माया थारानी उपस्थित रहीं।