राधिका बोलीं- ‘युवराज’ को इलाज की जरूरत:राहुल ने कहा था मिस इंडिया में दलित-आदिवासी नहीं

Spread the love

राहुल गांधी के मिस इंडिया पर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ CM सलाहकार पंकज झा ने भाजपा के OBC नेता गौरीशंकर श्रीवास की फोटो पोस्ट की है। लिखा है, ये मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रहे हैं। वहीं भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने इसे राहुल गांधी का पागलपन और लाइलाज बीमारी बताया है। साथ ही जेपीसी जांच को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो शेयर कर पूछा है कि इसमें कितने दलित और आदिवासी नेता हैं। राहुल ने 24 अगस्त को प्रयागराज में ‘संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा’ कार्यक्रम में कहा था- मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की। इसमें कोई दलित, आदिवासी या OBC महिला नहीं थी। प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश सुपर पावर बन गया। कैसे सुपर पावर बन जाएगा जब 90% लोग सिस्टम से बाहर बैठे हैं।

राधिका बोलीं- सावन के अंधे को हर तरफ हरा नजर आता है

बीजेपी की महिला नेता राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि, सावन के अंधे को हर तरफ ‘हरा’ नजर आता है, जिसने आंखों पर ‘चश्मा’ ही जाति का लगा रखा हो, उसे हर तरफ जाति ही दिखेगी। किसी चीज की अति ‘पागलपन’ की ओर ले जाती है। इससे पहले ‘जहर’ पूरे शरीर में फैले कांग्रेस के permanent relaunch ‘युवराज’ को ‘इलाज’ की सख्त ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *