स्टार भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया गया था. 38 साल के धवन ने भारत के लिए अपना मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उसके बाद वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के साथ ही धवन अब उन भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्हें विदाई मैच नसीब नहीं हुआ एक क्रिकेटर को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ा अभ्यास और संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में उसकी ख्वाहिश होती है कि वो फैन्स के सामने ही देश के लिए अपना आखिरी मैच खेलकर यादगार विदाई ले. किसी खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई के लिए कोई खास मानक नहीं बने हैं. लेकिन फिर भी प्रशंसकों का भी यह सपना होता है कि वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी को आखिरी बार मैदान पर खेलते देखें और उसे शानदार विदाई दे सकें. धवन की तरह ही ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर्स रहे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में हजारों रन बनाए, लेकिन विदाई मैच नसीब नही हुआ. आइए जानते हैं ऐसे ही छह दिग्गजों के बारे में ।
1. महेंद्र सिंह धोनी: लिस्ट में ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शामिल है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलवाए. उन्होंने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन वह ओडीआई और टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहे।