तानों से तंग पति ने पत्नी के खून से रंगे हाथ, दिल्ली से यूपी लाकर रेता गला

Spread the love

दिल्ली से गांव लौटते वक्त मंगलवार सुबह पति ने यूपी के बदायूं में उझानी के मानकपुर गांव के पास पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पति ने पुलिस को फर्जी सूचना दी कि बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया और पत्नी को मार डाला। एसएसपी को निरीक्षण में संदेह लगा तो एसओजी सहित थाना पुलिस लगाई और पांच घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उझानी के मानकपुर का सरताज दिल्ली में रहकर जींस की फैक्ट्री में काम करता है। उसकी शादी चार साल पहले कासगंज में बेहटा निवासी समरीन उर्फ निदा के साथ हुई थी। पत्नी को बच्चा न होने की वजह से सरताज मानसिक रूप से परेशान रहता था और पत्नी से झगड़ा करता था। उसने पत्नी को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा और मंगलवार सुबह चार बजे पत्नी को दिल्ली से लेकर उझानी आया। यहां से वह पत्नी के साथ राजनगर कॉलोनी होते हुए गांव जा रहा था। रास्ते में पहले उसने पत्नी का गला दबाया। जब वह बेहोश हो गई तो उसने पत्नी के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला। इसके बाद अपने हाथों पर भी चाकू से प्रहार कर खुद को घायल कर लिया। बाद में पुलिस को फर्जी सूचना दी कि बदमाशों ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और भाग निकले। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी व फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। अधिकारियों व कोतवाली पुलिस ने पति से कड़ाई से पूछा तो उसने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चाकू बरामद करलिया। सरताज की चार वर्ष पहले कासगंज जिले के थाना सहावर के गांव बेहटा निवासी शफीक आलम की पुत्री समरीन उर्फ निदा के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद सालभर में बच्चा नहीं हुआ तभी से पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई। पत्नी मायके चली गई। कुछ दिन पहले ही पति बुलाकर लाया था लेकिन पति सरताज सामाजिक तानों से परेशान हो चुका था, अक्सर लोग उसे बच्चा न होने का ताना मारते थे। जिससे तंग आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी सरताज ने मंगलवार को दिल्ली से लौटते समय रास्ते में मानकपुर रोड पर पत्नी निदा की गला रेतकर हत्या कर डाली। इस हत्याकांड का खुलासा उझानी कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने पांच घंटे के अंदर कर दिया। एसएसपी ने दोनों टीमों को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। हत्या की जो वजह सामने आई है वह पत्नी के बच्चा न होना है। चार साल पहले शादी हुई साल भर में ही बच्चा नहीं हुआ तो पत्नी से विवाद हो गया। तीन साल मायके में रहने के बाद पत्नी को सरताज ने बुलाया भी लेकिन फिर प्लानिंग रास्ते से हटाने की कर ली। कुछ महीने पहले ही सरताज अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली चला गया। दिल्ली में ही इलाज कराया। बच्चा न होने पर पत्नी सरताज में कमी बताकर उसे ताना देती थी।

इसके अलावा गांव के लोग बच्चा न होने पर ताना देते थे। जिससे वह मानसिक रुप से परेशान रहता था। परेशान सरताज ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का षड़यंत्र रच डाला। योजना के मुताबिक वह अपनी पत्नी को मंगलवार सुबह करीब चार बजे दिल्ली से उझानी लेकर आया। यहां से वह पैदल पत्नी निदा के साथ राजनगर कॉलोनी में होते अपने गांव मानकपुर जा रहे थे। रास्ते में पहले उसने पत्नी का गला दबाया। जब वह बेहोश हो गई। तब उसने पत्नी के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या के बाद घटना को लूटपाट और हत्या का रूप देने के लिए अपने हाथों पर भी चाकू से खरोचें मारकर खुद को घायल कर लिया औरगांवचलागया।

बदायूं के एसएसपी, डॉ. बृजेश सिंह ने कहा कि महिला की हत्या उसके पति सरताज ने चाकू से गोदकर की गई थी। उझानी कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने हत्या की वारदात का पांच घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *