रेलवे ट्रैक से कटकर दो दोस्तों की मौत : दिन भर साथ बैठकर खेलते थे मोबाइल में गेम, दुर्घटना या खुदकुशी पुलिस जांच में जुटी…!!

Spread the love

दुर्ग जिले के रिसाली क्षेत्र में दो किशोर दोस्तों की एक साथ ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। यह खुदकुशी है या दुर्घटना पुलिस इसकी जांच में जुटी है। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि घटना 31 अगस्त की देर शाम साढ़े सात बजे के आसपास की है। रात 8 बजे उनके पास आरपीएफ से फोन आया था कि दुर्ग दल्ली राजहरा रेलवे पटरी मार्ग पर रिसाली एरिया में पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे दो लोगों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि दो बच्चों के शव छत बिछत हालत में पड़े हैं। दोनों की उम्र 13 से 14 साल के बीच की है। पहचान करने पर एक एक की पहचान पूरण कुमार साहू पिता सुनील कुमार साहू (14 साल) निवासी सरस्वती कुंज बेस्ट रिसाली और वीर सिंह पिता हरदीप सिंह (13 साल) निवासी सड़क 10 नहर के पास आशीष नगर थाना नेवई के रूप में हुई।

पुलिस ने दोनो बच्चों के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा करके उसे पीएम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। दोनों लड़कों ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसके बारे में उसके दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

दोनों मोबाइल में खेलते थे गेम

पुलिस ने बताया कि दोनों लड़के मोबाइल में गेम खलने के आदी थी। घर में डांट पड़ने के चलते वो लोग मोबाइल लेकर घर से निकल जाते थे और चुपके से मोबाइल खेलते रहते थे। पुलिस पता कर रही है कि कहीं परिजनों ने उन्हें इसके लिए अधिक डांट दिया हो, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा किया हो। पुलिस को घटना स्थल से बच्चों की साइकिल भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *