रायपुर के सूने मकान से चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार:पुलिस ने बताया दोनों आरोपी आदतन चोर; 1.70 लाख रुपए का सामान बरामद…!

Spread the love

रायपुर के 2 सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से करीब 1 लाख 70 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है। सेजबहार स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जुलाई महीने में 2 अलग-अलग घरों में चोरी को अंजाम दिया था।

मुजगहन थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किए सोने चांदी के जेवरात, मोटर सायकल, TV और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जिशान खान आदतन चोर है, जो पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। थाना टिकरापारा और जिला दुर्ग में चोरी की थी जिसमें वह जेल में बंद था।

पहला मामला: जुलाई में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार निवासी अनिता दुबे ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में पार्थी ने बताया था कि 8 जुलाई की शाम परिवार गरियाबंद गया था। 28 जुलाई को जब घर आए तो ताला और घर में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम नही थे।

दूसरा मामला: जुलाई महीने में सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले विकास चौधरी ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट की कि उनका परिवार 10 जुलाई को बाहर गया था। 15 जुलाई की शाम जब वापस आए तो घर का ताला टूटा था। 1 TV, 1 मोबाइल फोन और अलमारी के लॉकर से सामान गायब थे।

ऐसे पकड़ाए चोर

क्राइम एण्ड साइबर यूनिट, थाना मुजगहन ने आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना शुरू किया। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल और उसके आस-पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले। टीम के सदस्यों को पहले मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर जिशान खान को पकड़ा।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की घटना को अपने साथी खिलेश उर्फ साहिल नागरची के साथ मिलकर अंजाम देना बताया। जिस पर टीम ने आरोपी खिलेश उर्फ साहिल नागरची की भी पतासाजी कर पकड़ा। खिलेश नागरची से पूछताछ करने पर उसने एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना बताया जिसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में भी रिपोर्ट दर्ज की गई।

ये सामान जब्त

दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी सोने का टॉप्स, 1 TV, 1 मोबाइल फोन, 1 नग दोपहिया वाहन और घटना में प्रयुक्त 1 एक्टिवा को ज़ब्त किया है। जिसकी कुल कीमत लगभग 1.70 लाख रुपए है।पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन चोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *