MP के चोरों ने कुरियर ऑफिस में की चोरी : त्रिनयन CCTV ऐप से पकड़े गए चोर, बालाघाट से दुर्ग उठा लाई पुलिस….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अमेजॉन कुरियर सर्विस के पार्सल ऑफिस में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को त्रिनयन CCTV ऐप की मदद से पकड़ा है। आरोपियों के पास से 98 हजार रुपए कैश और एक कार जब्त की गई है। मामला जेवरा सिरसा चौकी का है।

दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि जेवरा सिरसा में अमेजॉन कुरियर सर्विस का पार्सल ऑफिस है। वहां काम करने वाले कर्मचारी अर्पित बरनवाल ने जेवरा सिरसा चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 23 अगस्त 2024 को अमेजॉन कोरियर सर्विस पार्सल ऑफिस में पदस्थ कर्मचारी लव देवागंन का उसके पास फोन आया।

अलमारी में रखा सामान और कैश चोरी

उन्होंने बताया कि ऑफिस के शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखी अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखा सामान और नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

काले रंग की हुंडई एसेंट कार में दिखा

ACU प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम और चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। रास्तों में लगे CCTV कैमरों का त्रिनयन ऐप के माध्यम से फुटेज खंगाला गया। घटना स्थल पर एक संदिग्ध काले रंग की हुंडई एसेंट कार में दिखा।

उसके आधार पर कार जिस दिशा में गई उस दिशा में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। एक कैमरे में कार का नंबर कैप्चर हुआ था। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया। जब वाहन मालिक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 23 अगस्त को उनके परीचित बालाघाट (MP) निवासी सुनील कावडे (35) ने कार उनसे ली थी।

मध्य प्रदेश से पकड़ाया आरोपी

कार मालिक के बयान पर पुलिस की एक टीम जागपुर थाना भरवेली जिला बालाघाट (MP) पहुंची। इसके बाद सुनील कावड़े और संतोष लिल्हारे (46) घर में छापेमार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *