दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के 40वें वार्षिक साधारण सभा का आयोजन दिगंबर जैन भवन में किया गया। इस दौरान सभा में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनके वर्मा ने संस्था के गतिविधि व आय व्यय की जानकारी सदस्यों को दी। और प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित करने की अपेक्षा की। इस पर सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि सबसे पुरानी इस संस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए शासन स्तर पर सहकारिता के क्षेत्र में योजनाएं बनी है, जिससे सहकारी संस्थाओं एवम जनता को इसका सीधा लाभ होगा।
शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि सहकरिता का क्षेत्र ही भाजपा के सिद्धांत पर आधारित है। जो अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर जितेन्द्र वर्मा, अरूण मिश्रा, विनोद ताम्रकार, विजय ताम्रकार, डॉ. शरद अग्रवाल, बंटी चौहान आदि उपस्थित थे।