शनिवार से गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है। पंडालों और घरों में गणपति की स्थापना की हो रही है। समितियां गाजे-बाजे और तरह-तरह की झांकियों के साथ गणपति को लेकर आ रही हैं। रायपुर स्थित सीएम हाउस में विधि विधान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस दौरान प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद सहित निवास कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मूर्ति लेने माना पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम अरुण साव रायपुर के निवास कार्यालय में भगवान गणेश विराजित होंगे। दोपहर डिप्टी सीएम अरुण साव साथी सहकर्मियों और परिवारजनों के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा लाने माना पहुंचे।
साव ने अपने सोशल मीडिया में लिखा ‘गणपति बप्पा मोरया’ आज हमारे निवास कार्यालय में विराजेंगे विघ्नहर्ता हमारे गजानन। साथी सहकर्मियों और परिवारजनों के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा लाते हुए। आप सब भी अपने निवास/कार्यालयों में भगवान गणेश की स्थापना करें, विघ्नहर्ता सभी छत्तीसगढ़वासियों पर कृपा करेंगे।
रायपुर में इस बार गणेश उत्सव खास
इस बार राजधाना रायपुर में गणेश उस्तव खास है। अलग-अलग थीम पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। शहर के गोलबाजार में भगवान गणेश को 52.5 लाख रुपए कीमत वाले 750 ग्राम का मुकुट अर्पित किया जाएगा। इसके अलावा गुढ़ियारी, इंद्रावती कॉलोनी, राठौर चौक, फाफाडीह, श्रीनगर, शिवानंदनगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, सदर बाजार, रामसागर पारा, बनियापारा और लोहारपारा में बनाए गए भव्य पंडालों में गणपति विराजमान हो जाएंगे।
डीजे और धुमाल के साथ बप्पा लाए जा रहे
रायपुर में आज शहर के हर गलियों में डीजे और धुमाल के साथ गणेश समितियां बप्पा को लेकर आ रही है। रायपुर में पिछले 2 दिनों से गणेश पंडालों में मूर्तियों के आने का सिलसिला जारी है । शनिवार रात तक यह सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को भी देर रात तक गणेश पंडाल में मूर्तियां विराजित की गई ।
ये है मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे ने बताया कि 7 सितंबर को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। मंगल प्रधान चित्रा नक्षत्र के को साथ ब्रह्म योग भी है। जीवन में प्रगति करने के लिए इस दिन गणेश जी का पूजन अत्यंत शुभ होगा। अभिजित मुहूर्तः सुबह 11.36 से 12.24 तक। सिंह लग्न : सुबह 6.31 बजे तक। वृश्चिक लग्न : सुबह 10.53 से 1.08 तक। कुंभ लग्न : शाम 5.02 से 6.36 तक। वृषभ लग्न : रात 9.50 से 11.49 तक है।