दुर्ग जिले के नंदिनी खुंदनी गांव में इस वक्त बेहद तनावपूर्ण हालात है क्योंकि यहां तीन युवकों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। जबकि चाकूबाजी और लाठी डंडे से 10 लोग घायल हुए हैं।
मरने वालों में तीनों युवक एक ही परिवार के हैं जिसमें दो सगे भाई है, जबकि एक अन्य उनका चचेरा भाई है।
इस भयानक वारदात के बारे में बिगुल न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार नंदनी खुंदनी में यह पूरी वारदात गणेश पूजा के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद के बाद हुई। जहां दो गुटों में खूनी झडप हो गई।
गांव के पुराना शीतला गणेश उत्सव समिति की ओर से 6 सितंबर को गणेशजी की मूर्ति स्थापना के उत्सव के दौरान डीजे पर कुछ युवक डांस कर रहे थे। तभी यादव मोहल्ले के धन्नू, करण, वासु और राजेश अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचे और वो डांस करने लगे।
लेकिन दूसरे मोहल्ले के युवकों के वहां आने से समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामला शांत होने पर अगले दिन 7 सितंबर की सुबह मोहल्ले के बडे बुजुर्ग लोगों ने उन्हें बुलाया और आपस में सुलह करवा दी।
लेकिन बदले की आग सुलग रही थी इसी वजह से रात करीब 8 बजे वासु यादव ने आकाश पटेल को फोन कर शीतला मंदिर के पास बुलाया। जैसे ही आकाश वहां पहुंचा तो धन्नु यादव मारपीट करने लगा। इसी बीच आकाश पटेल के 8 से 10 साथी भी वहां पहुंच गए।
उन लोगों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से धन्नु यादव, करण यादव और वासु यादव की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों गुट में चाकूबाजी भी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों में राजेश और करण सगे भाई थे, जबकि वासु उनका चचेरा भाई था। राजेश बोरिया गांव में मजदूरी करता था। उसकी 9 महीने की बेटी है। वहीं करण JCB चलाता था, जबकि वासु माइंस में काम करता था। आकाश भी खेती किसानी करता है। घटना के बाद आक्रोशित गांव वालों ने देर रात नंदिनी थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि, थाना प्रभारी को विवाद की जानकारी दी गई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस मौके पर तब पहुंची जब तीन युवकों की मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि, कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आकाश को अधिक चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस खूनी वारदात के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। बडी संख्या में पुलिस की मौजूदगी से किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया गया है।