बीएड-डीएलएड के लिए 11 सितंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन : दावे-आपत्ति 18 सितंबर तक किए जा सकेंगे, दो चरणों में होगा एडमिशन…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में बीएड और डीएलएड में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। अभ्यर्थी 11 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का काम पूरा होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसके बाद मेरिट लिस्ट के लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की तरफ जारी शेड्यूल के अनुसार, अभ्यर्थी 16 से 18 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

19 सितंबर को आएगी पहली सूची

अभ्यर्थियों को 16 से 18 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा दी गई है। इसके बाद आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 19 सितंबर को पहली सूची जारी की जाएगी। इसी लिस्ट के आधार पर 24 सितंबर तक प्रवेश होंगे। प्रदेश के 150 कॉलेजों में बीएड और 91 कॉलेजों में डीएलएड की पढ़ाई हो रही है। बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड में प्रवेश दो चरणों में होंगे।

30 सितंबर को दूसरी प्रवेश सूची

एससीईआरटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 25 सितंबर को रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी। प्रथम चरण की दूसरी सूची दावा आपत्ति के लिए 26 सितंबर को जारी की जाएगी। 27 सितंबर तक दावा आपत्ति स्वीकार की जाएगी। पत्तियों का निराकरण करने के बाद 30 सितंबर को दूसरी प्रवेश सूची जारी की जाएगी। इसके तहत सात अक्टूबर तक प्रवेश दिए जाएंगे।

10 अक्टूबर से दूसरे चरण में मिलेगा प्रवेश

8 अक्टूबर को खाली सीटों की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद 10 अक्टूबर से दूसरे चरण के प्रवेश जारी होंगे। इस चरण में भी दो अलग-अलग समय में प्रवेश सूची जारी की जाएंगी। दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर तक अभ्यर्थियों को कॉलेज में प्रवेश दिए जाएंगे। 12 नवंबर को खाली सीटों की जानकारी दी जाएगी।

शिक्षा सत्र 2024-25 में बीएड और डीएलएड की सीटें

पाठ्यक्रम सीटें

  • बीएड 14,400
  • बीए बीएड 100
  • बीएससी बीएड 150
  • डीएलएड 6,500

पिछले साल दिसंबर तक चली थी प्रवेश प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ में हो रही शिक्षक भर्तियों को देखते हुए बीएड और डीएलएड की डिमांड बढ़ गई है। पिछले साल बीएड और डीएलएड की सभी सीटें भर गई थी। बीएड और डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश दिसंबर तक हुए थे। प्रदेश में बीएड और डीएलएड की लगभग 21 हजार सीटों में प्रवेश होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *