दुर्ग जिले में एसीसीयू की टीम ने मंगलवार को ललित कबाड़ी के गोकुलधाम स्थित गोदाम पर छापा मारा। जहां से 5 ट्रक अवैध कबाड़ जब्त किया गया। इसके अलावा पुलिस ने पांडेय कबाड़ी के यहां भी दबिश दी, लेकिन एक घंटे बाद ही दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया। इससे पहले भी ललित समेत कई कबाड़ियों के ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है। पिछले 9 महीने में 5वीं बार ललित कबाड़ी के यहां पुलिस ने कार्रवाई की है। हर बार वहां से कई ट्रक अवैध कबाड़ जब्त कर जामुल थाने में लाया जाता है। लेकिन कबाड़ी कुछ घंटों में ही मुचलके पर छूट जाता है।
कुछ दिन बाद कबाड़ी थाने में जब्त कबाड़ का बिल पेश कर कोर्ट के आदेश पर छुड़ा लेता है। मंगलवार दोपहर को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने ललित कबाड़ी के गोडाउन में छापेमारी की। वहां से बड़ी मात्रा में अवैध और चोरी का कबाड़ जब्त किया गया।
पुलिस ने 5 ट्रक और पिकअप में कबाड़ लोड कर थाने में जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि, उन्होंने चोरी के कबाड़ की आशंका के आधार पर कबाड़ जब्त किया है। अगर वो बिल देगा और कोर्ट से ऑर्डर होगा, तो पुलिस कबाड़ को छोड़ देगी।
ललित कबाड़ी ने पुलिस पर उठाए सवाल
क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई के साथ-साथ ललित कबाड़ी और पाण्डेय कबाड़ी को थाने में बिठाया। जब ललित से बात की गई, उसने कहा कि आप खुद ही सोचिए की पुलिस बार-बार क्यों कार्रवाई कर रही है। अब तक जितनी भी कार्रवाई हुई हर बार उसने कबाड़ का बिल देकर छुड़ा लिया, तो फिर पुलिस उसे व्यापार क्यों नहीं करने दे रही है।
एसपी ने कहा- होती रहेगी ऐसी कार्रवाई
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि, शहर के कबाड़ी बड़ी मात्रा में कबाड़ की खरीदी बिक्री करते हैं, लेकिन वो उसका बिल मेंटेन नहीं करते। उनके यहां चोरी के माल बेचने की शिकायत मिलती रहती है। पुलिस लगातार इस पर कार्रवाई करती रहेगी। यदि वो खुद को और अपने कबाड़ को कोर्ट से छुड़वा ले रहे हैं, तो यह कानूनी प्रक्रिया है।
आईपीएस चिराग जैन ने मारा था छापा
लगभग 5 महीने पहले दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ यहां छापा मारा था। उस दौरान उन्होंने ललित कबाड़ी के पूरे गोडाउन को सील कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही उसने जब्त कबाड़ को छुड़वा लिया। अपना कारोबार फिर से शुरू कर दिया।
चोरी का माल खरीदते कई बार पकड़ा चुके हैं कबाड़ी
ललित और पाण्डेय कबाड़ी शहर के बड़े कबाड़ियों में से एक हैं। ये कई बार चोरी का माल खरीद चुके हैं। पुलिस ने इन्हें माल के साथ पकड़ा भी है। विधानसभा चुनाव के पहले दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने जम्बो टीम बनाकर जिले के सभी कबाड़ियों के यहां छापेमारी की थी। उस समय लगभग सभी कबाड़ियों के गोदाम से चोरी के जॉब मटेरियल, सेल का लोहा, रेलवे का लोहा और सरकारी भवनों का लोहा जब्त किया गया था।
इन गाड़ियों को किया गया जब्त
गाड़ी का प्रकार | गाड़ी का नंबर |
बोलेरो पिकअप | CG 07 BR 3212 |
12 चक्का ट्रक | CG 04 JD 5615 |
टाटा एस | CG 07 CA 0876 |
पिकअप | CG 07 AX 7758 |
ट्रक | CG 04 J 1052 |