शिवनाथ नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा : कई गांव बाढ़ की चपेट में, कान्हा रिजार्ट से 4 और धमधा से 18 लोगों को रेस्क्यू कर SDRF ने बचाया…!!

Spread the love

दुर्ग संभाग में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मोगरा जलाशय का जल स्तर काफी बढ़ गया था। इसके चलते मोगरा जलाशय सहित, खट्टोला, घुमरिया, सूखा नाला व अन्य जगहों पर 2 लाख 4 हजार 346 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे शिवनाथ नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इससे दुर्ग में कन्हा रिजार्ट और धमधा के पास सिल्ली गांव में 18 लोग बाढ़ में फंस गए।

जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार तड़के सूचना मिली थी कि दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी से लगते कान्हा रिजॉर्ट में चार लोग फंस गए हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने SDRF को वहां रेस्क्यू के लिए भेजा। टीम नंदनी थाना अंतर्गत ग्राम मेडेसरा में स्थित कान्हा रिजॉर्ट पहुंची।

टीम ने देखा कि शिवनाथ नदी के किनारे में स्थित इस रिजार्ट में 4 लोगो के बाढ़ के बीच फंसे हैं। टीम तुरंत एक वोट में बैठकर फंसे हुए लोगों तक पहुंची। इसके बाद उन्हें लाइव जैकेट पहनाकर अपने साथ किनारे सुरक्षित जगह पर लाई।

सिल्ली गांव में 18 को बचाया

इसी तरह एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली की धमधा ब्लॉक के सिल्ली गांव में 18 लोग बाढ़ में फंस गए हैं। टीम तुरंत वहां पहुंची। इसके बाद शिवनाथ नदी के किनारे बसे इस गांव में फंसे सभी 18 लोगो को बाढ़ के बीच से बचाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया। इसमें पुरुष, महिला और बच्चे सभी शामिल थे।

कई गांव में और लोगों के फंसे होने की सूचना

नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवनाथ नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने कई गांव में लोग बढ़ के बीच फंस गए हैं। उनके पास अब तक की सूचना के मुताबिक धमधा क्षेत्र के डूमा पथरिया, ठेंजरी, ननकट्टी, अरसनारा, भेड़सर और डांडेसरा गांव में बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की सूचना है। उन्होंने सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 40-50 लाकों की टीम तैयार की है। टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है।

शिवनाथ में छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक पानी

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मोंगरा जलाशय का जल स्तर काफी बढ़ जाने से 1 लाख 13 हजार 878 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। इसके साथ ही खट्टोला से 20 हजार 208 क्यूसेक, घुमरिया से 26 हजार 260 क्यूसेक और सूखा नाला से 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

सभी जगह का पानी सीधे शिवनाथ नदी में मिलता है। इस तरह शिवनाथ नदी में अचानक 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी आने से उसका जल स्तर काफी बढ़ गया और कई गांव के लोग बाढ़ में फंस गए। कलेक्टर के आदेश पर सिंचाई विभाग ने नदी किनारे बसे गांव में मुनादी करा कर वहां अलर्ट भी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *