रायपुर में IPL मैच की टिकट बुकिंग का ऐलान, स्टूडेंट को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट….!

Spread the love

रायपुर में 1 दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होने जा रहा है। जिसके लिए कल यानी 24 नवंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। मैच का टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध है जिसकी हार्ड कॉपी देने के लिए रायपुर के इनडोर स्टेडियम में टिकट कलेक्शन काउंटर बनाए जा रहा है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला जाएगा। टिकटों के दाम भी तय कर लिए गए हैं। शुरुआती कीमत इसकी 1500 रुपए होगी। हालांकि स्टूडेंट के लिए 1 हजार में टिकट की व्यवस्था की जाएगी।
रायपुर में होने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की टिकट 1500 रुपए से शुरू होगी। इसके बाद टिकटों के दाम 2000, 2500 तक होंगे । स्टूडेंट के लिए भी टिकट का दाम 1000 है। हालांकि रायपुर में ही जनवरी में खेले गए इंडिया-न्यूजीलैंड के मैच में स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 500 थी।

वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट की कीमत 25 हजार रखी गई है। इसके अलावा लोअर स्टैंड के लिए 7500, 5000 और 4000 रुपए दाम तय किए गए हैं। साथ ही टिकट की अलग अलग कैटेगरी भी रखी गई है जिसमें सिल्वर 10 हजार, गोल्ड 12 हजार 500 और प्लेटनियम की टिकट 15 हजार में मिलेगी।

ऑनलाइन टिकट पे टीएम प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। बुक करने पर लोगों को पेमेंट के बाद एक डिजिटल रिसिप्ट मिलेगी। इस डिजिटल रिसिप्ट को ले जाकर रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बने 6 टिकट कलेक्शन काउंटर में दिखाना होगा। इसे देखने के बाद इनडोर स्टेडियम के काउंटर से टिकट का प्रिंट आउट लोगों को मिलेगा। इसे लेकर मैच देखा जा सकेगा। स्टूडेंट टिकट बुक करने के बाद डिजिटल पेमेंट रिसिप्ट के साथ अपनी स्टूडेंट आईडी भी इनडोर स्टेडियम में दिखाएंगे जिसके बाद उन्हें टिकट उपलब्ध करा दी जाएगी।

रायपुर नहीं आएंगे रोहित-विराट
रायपुर में होने जा रहे मैच में बड़े स्टार क्रिकेटर नहीं दिखेंगे। BCCI ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज के लिए टीम की जो घोषणा की है उसमें भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। साथ ही ऋतुराज गायकवाड को उप कप्तान बनाया गया है।इसके अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार रायपुर में क्रिकेट खेलते दिखेंगे।

रायपुर आने वाली ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम में कौन
वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में इंडियन बॉलर्स की टेंशन बढ़ाकर शतक ट्रैविस हेड ने बनाया था। कंगारूओं की टीम जो रायपुर आ सकती है उनमें -मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा होंगे। 2023 वर्ल्ड कप में एडम जम्पा ने सबसे अधिक 23 विकेट लिए हैं।

रायपुर में हो रहा है पहला T20I मुकाबला
1 दिसंबर को रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इसके पहले जनवरी में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मात दी थी। हालांकि इस स्टेडियम में IPL और रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग के कई मुकाबले हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *