राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के व्यापार विहार रोड पर शराब दुकान के आसपास खुलेआम अवैध चखना सेंटर के विरुद्ध अचानक कानून का डंडा चलने लगा। नेताओं के संरक्षण में चल रहे ऐसे अवैध चकना सेंटर के विरुद्ध 23 नवंबर की दोपहर नगर निगम का बुलडोजर चला। फिलहाल छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लागू है इसीलिए नेतागिरी काम नहीं आई।
जैसे ही चखना सेंटर पर कार्रवाई की भनक लगी वहां शराबखोरी कर रहे लोग भाग खड़े हुए। चखना सेंटर का पूरा पंडाल हटाने के साथ ही व्यापार विहार में 2 और जगहों पर निगम अमले ने कार्रवाई की।
रामबाबू सोंथलिया व्यापार विहार स्मार्ट रोड पर तारबाहर के पास फुटपाथ पर चल रहे कई कबाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई। लोगों ने शिकायत की थी कि रोड पर कबाड़ियों का कारोबार चलने से ट्रैफिक जाम होता है, जिससे लोगों को आने-जाने में लगातार परेशानी होती है। कबाड़ियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने सारा कबाड़ फुटपाथ और रोड पर फैला रखा था। इसी तरह श्रीकांत वर्मा मार्ग पर बिना अनुमति निर्मित शेड को एक्सीवेटर से हटा दिया गया। वहीं एफसीआई गोदाम के पास बिना अनुमति के बनाई गई बाउंड्रीवॉल को हटा दिया गया।
राष्ट्रबोध को स्थानीय जनता ने बताया कि लंबे समय से तारबाहर के पास फुटपाथ पर कबाड़ियों का कारोबार चलने की भी शिकायत की जा रही थी। लेकिन बेईमान नेताओं के संरक्षण के कारण यह कार्रवाई नगर निगम नहीं कर रहा था लेकिन अब जब चुनाव आचार संहिता लगी है तो नगर निगम ने अपनी थोड़ी ईमानदारी दिखाई और अवैध कब्जा हटा दिया !