चुनाव आचार संहिता के दौरान कबाड़ियों और चखना सेंटर पर अधिकारियों ने ईमानदारी से चलाया बुलडोजर ! कानून के आगे नेतागिरी काम नहीं आई…!

Spread the love

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के व्यापार विहार रोड पर शराब दुकान के आसपास खुलेआम अवैध चखना सेंटर के विरुद्ध अचानक कानून का डंडा चलने लगा। नेताओं के संरक्षण में चल रहे ऐसे अवैध चकना सेंटर के विरुद्ध 23 नवंबर की दोपहर नगर निगम का बुलडोजर चला। फिलहाल छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लागू है इसीलिए नेतागिरी काम नहीं आई।

जैसे ही चखना सेंटर पर कार्रवाई की भनक लगी वहां शराबखोरी कर रहे लोग भाग खड़े हुए। चखना सेंटर का पूरा पंडाल हटाने के साथ ही व्यापार विहार में 2 और जगहों पर निगम अमले ने कार्रवाई की।

रामबाबू सोंथलिया व्यापार विहार स्मार्ट रोड पर तारबाहर के पास फुटपाथ पर चल रहे कई कबाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई। लोगों ने शिकायत की थी कि रोड पर कबाड़ियों का कारोबार चलने से ट्रैफिक जाम होता है, जिससे लोगों को आने-जाने में लगातार परेशानी होती है। कबाड़ियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने सारा कबाड़ फुटपाथ और रोड पर फैला रखा था। इसी तरह श्रीकांत वर्मा मार्ग पर बिना अनुमति निर्मित शेड को एक्सीवेटर से हटा दिया गया। वहीं एफसीआई गोदाम के पास बिना अनुमति के बनाई गई बाउंड्रीवॉल को हटा दिया गया।

राष्ट्रबोध को स्थानीय जनता ने बताया कि लंबे समय से तारबाहर के पास फुटपाथ पर कबाड़ियों का कारोबार चलने की भी शिकायत की जा रही थी। लेकिन बेईमान नेताओं के संरक्षण के कारण यह कार्रवाई नगर निगम नहीं कर रहा था लेकिन अब जब चुनाव आचार संहिता लगी है तो नगर निगम ने अपनी थोड़ी ईमानदारी दिखाई और अवैध कब्जा हटा दिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *