भिलाई – दुर्ग के भिलाई के कृष्णा ग्रैंड सिटी निवासी प्रशांत मिश्रा की पत्नी रोशनी मिश्रा (30) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है। वहीं, रोशनी के पिता सेतबंधु तिवारी ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। घटना स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर ने बताया कि, बुधवार तड़के करीब 4 बजे कोहका में कृष्णा ग्रैंड सिटी निवासी प्रशांत मिश्रा की पत्नी रोशनी ने खुदकुशी कर ली। रोशनी मिश्रा की शादी 3 साल पहले प्रशांत से हुई थी। उनकी एक 17 महीने की बेटी है।
देर रात पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद
18 सितंबर को प्रशांत गणेश विसर्ज में दोस्तों के साथ राजनांदगांव गया था। रात में नहीं लौटा तो रोशनी और उसके बीच फोन पर झगड़ा हुआ। प्रशांत बुधवार को तड़के 3 बजे घर पहुंचा तो फिर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस पर प्रशांत ऊपरी मंजिल के अपने कमरे से बेटी को लेकर नीचे सोने आ गया। थोड़ी देर बाद रोशनी अपनी बेटी को ले गई।
ऊपर जाकर उसने एक घंटे बाद सुबह 4 बजे फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मां को फांसी पर झूलता देख बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगी। बेटी की आवाज सुनकर पति ऊपर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। किसी तरह खिड़की के रास्ते वह अंदर पहुंचा, तो पत्नी को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक रोशनी की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया। इसके बाद पीएम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
पुलिस ने रोशनी को फोन किया जब्त
जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने रोशनी का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि, रोशनी के स्टेटस में एक सुसाइड मैसेज मिला है। जिसमें खुदकुशी के लिए उसने किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराने की बात लिखी है।
सास रुंगटा इंजीनियरिंग में वार्डन
प्रशांत की मां रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में वार्डन हैं। वो रोज की तरह नाइट ड्यूटी पर हॉस्टल गई थी।
पिता ने कहा- मां-बेटे ने मिलकर मारा
रोशनी के पिता सेतबंधु तिवारी डायलिसिस पर हैं और काफी बीमार रहते हैं। उन्होंने कहा कि, उनकी तीन बेटी और एक बेटा में रोशनी सबसे बहादुर थी। वो कभी खुदकुशी नहीं कर सकती है। प्रशांत और उसकी मां मिलकर बेटी को प्रताड़ित कर मारपीट करते थे। उन्होंने कहा कि, ये खुदकुशी नहीं हत्या है। पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।