रायपुर के हॉस्टल में नाबालिग लड़के से गंदा काम:मां बोली- दुष्कर्म हुआ, बच्चा सदमे में है; पुलिस आने पर मकान-मालिक बोला- घर खाली करो…!!

Spread the love

रायपुर के एक हॉस्टल में 7 साल के स्टूडेंट से अश्लील हरकत हुआ है। हॉस्टल में ही रहने वाले दूसरे क्लास के 5 नाबालिग छात्रों ने गंदा काम किया है। आमानाका पुलिस ने 5 छात्र, हॉस्टल वार्डन और हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित नाबालिग की मां ने कहा कि उसके बेटे से दुष्कर्म हुआ है। उसका बेटा अभी भी सदमे में है। रात को सोने के दौरान अचानक उठकर वो चिल्लाता है कि मुझे छोड़ दो-मुझे छोड़ दो। मैं किसी को कुछ नहीं बताऊंगा। बच्चा बेहद डरा हुआ है।

महिला के मुताबिक इस घटना के बाद मकान मालिक घर खाली करने को कह रहा है। घटना के बाद पुलिस मेरे घर पहुंची थी और मुझे और मेरे बेटे को थाने ले जाया गया था। अब मकान मालिक कह रहा है कि आज तक हमारे घर और इस मोहल्ले में पुलिस नहीं आई। आप घर खाली कर दीजिए।

हॉस्टल से कॉल आया, बेटे को घर ले जाओ

पीड़ित की मां ने बताया कि 15 सितंबर की शाम हॉस्टल वार्डन ने मुझे कॉल किया था कि मेरे बेटे की तबीयत खराब है। अगले दिन सुबह मैं उसे देखने गई। वार्डन ने कहा कि इसे घर ले जाओ।

इसके बाद उसे मैं अपने साथ घर ले आई। मेरे बेटे को तेज बुखार था और उसकी आंखें सूजी हुई थी।

मां ने बताया कि 2 दिन तक घर में दवाई दी, लेकिन बच्चा कोई एक्टिविटी नहीं कर रहा था। बच्चा सिर्फ रो रहा था। जब मैंने खाने के दौरान बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि हॉस्टल में 5 लोगों ने बाथरुम में उसके साथ गलत काम किया है।

वार्डन ने कोई भी घटना होने से किया इनकार

बच्चे की मां ने बताया कि पहले घर आता था तो उछल कूद और एक्टिव रहता था। अब पहले जैसी एक्टिविटी नहीं करता है। मैंने हॉस्टल वार्डन से बातचीत की तो उन्होंने ने इस तरह की कोई भी घटना होने से इनकार कर दिया।

अगले दिन एकेडमी प्रबंधक ने भी मुझे कॉल कर कहा कि आपके बेटे के साथ कोई घटना नहीं हुई है। आप CCTV फुटेज देख लीजिए। हम अपने यहां के बच्चे को कुछ नहीं करेंगे। मामले में हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

मां ने की कार्रवाई की मांग

पीड़ित की मां ने सरकार से गुहार लगाई कि, हॉस्टल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित नाबालिग की मां ने कहा कि जिस हॉस्टल में उनका बेटा पढ़ता है, वहां बड़ी संख्या में बच्चे रहते हैं।

इस मामले में सरकार को जांच करनी चाहिए कि कहीं और बच्चों के साथ तो ऐसा नहीं हो रहा है।

2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CSP करण उइके ने बताया कि जिस हॉस्टल में बच्चा रहता था वहां की वार्डन और हॉस्टल प्रबंधन को इस बात की जानकारी थी। इस मामले में कोई एक्शन लेने के बजाय उन्होंने जानकारी छिपाकर रखी।

मामले में वार्डन और हॉस्टल प्रबंधन की गिरफ्तारी हुई है। आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *