कवर्धा में गृहमंत्री को बच्चे ने सुनाया भजन : विजय शर्मा बोले- मैं इनका फैन, देख नहीं सकता टिकेश्वर, रामभद्राचार्य से सीखना चाहता है रामकथा….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा खुद को एक बच्चे का फैन मानते हैं। यह बच्चा देख नहीं सकता, लेकिन इसकी आवाज के सभी दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर बच्चे के भजन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह विजय शर्मा को भजना सुनाते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम टिकेश्वर वैष्णव है, जो कवर्धा जिले के ज्ञानपुर का रहने वाला है। वह सिघनपुरी के दृष्टि और श्रवण बाधिर स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। टिकेश्वर के भजन को सुनकर हर कोई मस्त हो जाता है। टिकेश्वर छोटी सी उम्र में आध्यात्मिक सोच रखता है। वह अपना गुरु राम कथा वाचक रामभद्राचार्य को मानता है।

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन सुनाया

दरअसल, हाल ही में गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा गए हुए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात टिकेश्वर से हुई। वह टिकेश्वर से भजन सुने बिना रह नहीं सके। विजय शर्मा ने बड़े ही प्यार से टिकेश्वर से कहा कि भैया राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी वाला भजन सुना दो। इसके बाद टिकेश्वर अपने अंदाज में भजन गाने लगा। विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया।

रामभद्राचार्य को मानता है गुरु

टिकेश्वर राम कथा वाचक रामभद्राचार्य को गुरु मानता है। रामभद्राचार्य भी दृष्टिहीन संत हैं। भगवान राम के जीवन पर कथा सुनाते हैं। टिकेश्वर ने गृह मंत्री विजय शर्मा को बताया कि वह रामभद्राचार्य से मिलना चाहता है उनकी तरह राम कथा करना भागवत गीता सुनाना सीखना चाहता है।

भूपेश बघेल भी वीडियो कर चुके हैं शेयर

टिकेश्वर का पहला वीडियो पिछली सरकार में CM रहे भूपेश बघेल ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। तब स्कूल में बैठकर टिकेश्वर ने सुरीली आवाज में छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत और एक देश भक्ति गीत सुनाया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टिकेश्वर के वीडियो को पोस्ट कर लिखा था- “अति सुंदर! कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि और श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ। इस बच्चे ने राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *