राजधानी के शंकर नगर इलाके में रहने वाली एक युवती से घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर 14.45 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। युवती को पहले वेबसाइट का रिव्यू करने पर 150 रुपए देने का झांसा दिया गया। युवती ने कुछ वेबसाइट का रिव्यू किया। ये पैसे दे दिए गए।
उसके बाद 1000 रुपए जमा करने पर 3 हजार देने का झांसा दिया गया। ठग के बताए अनुसार युवती ने प्रक्रिया की। उसे 3 हजार मिले। फिर उसने 3 हजार जमा किया तो 7800 रुपए मिला। इतनी रकम मिलने के बाद युवती को उन पर विश्वास हो गया। उसके बाद ठग ने थोड़े थोड़े कर 19 बार में 14.45 लाख जमा कराए, लेकिन इस बार पैसे वापस नहीं मिले।
शंकर नगर निवासी सुदीप्ति राय निजी कंपनी में काम करती है। उसे मैसेज आया कि घर बैठे लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। उसमें पहले वेबसाइट की ऑनलाइन रिव्यू करने पर युवती को पैसे दिए गए। उसके बाद अलग-अलग खाते में चौदह लाख से ज्यादा जमा करा लिए। ठग ने दोगुना पैसा देने का झांसा दिया था।
लेकिन इतनी रकम निवेश कराने के बाद भी वे पैसे मांगते रहे। इससे युवती को शक हुआ। युवती ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर ठग को पैसा दिया है। अब उसे आर्थिक संकट आ गया है। पुलिस ठग के फोन नंबर और खाता के आधार पर जांच कर रही है।