रेलवे ने फिर कैंसिल की 18 ट्रेनें; वेटिंग टिकट पर यात्रा का नियम नहीं…!

Spread the love

रायपुर से होकर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। क्योंकि रेलवे पिछले पांच दिनों में 50 ट्रेनों से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर चुका है। मजबूरी में यात्री दूसरी वै​कल्पिक ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर सफर कर रहे हैं, जबकि वेटिंग टिकट लेकर यात्री कोच में सफर तो दूर प्रवेश भी नहीं कर सकते हैं। रेलवे को अपने नियम का कड़ाई से पालन करने बजाय रिजर्वेशन काउंटर से धड़ल्ले से वेटिंग टिकट जारी कर रहा है। वही वेटिंग टिकट लेकर यात्री बोगियों में घुस रहे हैं इससे स्लीपर कोच में पैर रखने की जगह नहीं बच रही है। वेटिंग टिकट वालों की वजह से कंफर्म बर्थ लेकर सफर करने वाले परेशान हो रहे हैं।

राष्कीट्रबोध की टीम ने बीते गुरुवार की दोपहर रायपुर रेलवे स्टेशन से हावड़ा, मुंबई और पूणे जाने वाली सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन बोगी के हालात देखे। इस दौरान ज्यादातर ट्रेनों के स्लीपर कोच ठसाठस थे। सभी के पास टिकट जरूर थो लेकिन सीट नहीं थी। जिसे जहां जगह मिली थी वह अपने सामान रखकर उसी पर बैठ गया था। यहां तक कि दरवाजे के पास वाली खाली जगह को भी नहीं छोड़ा गया था। जिसे भीतर जगह नहीं मिली थी उन्होंने वहीं कब्जा जमा लिया था। दरवाजे पर भीड़ इतनी थी कि यात्रियों को न तो बाहर निकलने की जगह मिल पा रही थी न ही भीतर घुसने की। इस संबंध में रेलवे अफसर का कहना है कि टिकट लेने के बाद करीब 10 प्रतिशत यात्री अपनी यात्रा रद्द करते हैं। यही वजह है कि वेटिंग टिकट दी जा रही है।

छत्तीसगढ़, हमसफर, गोंडवाना समेत कई ट्रेनें 3 से 20 दिन तक रद्द

  • अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल 11, 18 एवं 25 जनवरी।
  • निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी।
  • दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 23 एवं 30 जनवरी।
  • शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्स. 25 जनवरी एवं 01 फरवरी।
  • विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 एवं 31 जनवरी 2024, 1, 3, 4 फरवरी।
  • निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29 एवं 30 जनवरी 2024, 1, 2, 3, 5, 6 फरवरी।
  • सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस 11 जनवरी से 05 फरवरी।
  • फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस 12 जनवरी से 06 फरवरी।
  • कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्स. 21 जनवरी से 04 फरवरी।
  • अमृतसर-कोरबा छग एक्स.21, 24, 27, 28, 31 जनवरी से 3,4,7 फरवरी।
  • विशाखापटनम-अमृतसर 19, 20, 23, 26, 27, 30 जनवरी, 02, 3 फरवरी।
  • अमृतसर-विशाखापटनम 21, 24, 27, 28, 31 जनवरी, 03, 04, 7 फरवरी।
  • दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 24 एवं 31 जनवरी।
  • शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्स. 25 जनवरी एवं 01 फरवरी।
  • दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 26 एवं 30 जनवरी एवं 02 फरवरी।
  • निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 27, 31 जनवरी एवं 03 फरवरी।
  • रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 24, 25, 26, 27, 29, 31 जनवरी एवं 01, 02, 03, 05, 07 फरवरी।
  • निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 01, 03, 05 फरवरी।
  • सीधी बात…संतोष कुमार, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी

जब नियम नहीं तो वेटिंग टिकट इतनी क्यों जारी कर रहा रेलवे

सवाल- वेटिंग टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं या नहीं?

जबाव- नहीं ये नियम ही नहीं है।

सवाल- तो आरक्षण काउंटर से वेटिंग टिकट क्यों दिया जा रहा है?

जबाव- 10 फीसदी यात्री टिकट रिटर्न करते हैं। इसलिए वेटिंग टिकट दिया जाता है।

सवाल- वेटिंग टिकट वालों से कोच ठसाठस हो रहे। कार्रवाई क्यों नहीं?

जबाव- आरपीएफ और रेलवे ऐसे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *