शहर की सात प्रमुख सड़कों पर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम रायपुर स्मार्ट सिटी ने पूरा कर लिया है। इन सड़कों पर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम रायपुर स्मार्ट सिटी और बिजली कंपनी ने मिलकर किया है। सड़कों के ऊपर बिजली की झूलती तारें शहर की सुंदरता खराब कर रही थी। बारिश के दिनों में इन तारों पर होर्डिंग्स और पेड़ की डंगाल आदि गिरने से बिजली की सप्लाई बंद भी हो जाती थी। तारों के ऊपर रहने के कारण बिजली चोरी की भी समस्या थी। इन्हीं कारणों से रायपुर स्मार्ट सिटी ने प्रमुख सड़कों पर अंडरग्राउंड केबलिंग का प्रोजेक्ट शुरू किया गया।
इसके लिए तकनीकी विभाग के तौर पर छत्तीसगढ़ पावर कंपनी की मदद ली गई। बिजली कंपनी ने अंडरग्राउंड केबल बिछाने में तकनीकी सहायता की। पिछले करीब दो साल से यह काम चल रहा है। अब प्रमुख सात सड़कों को इन तारों से मुक्त मिल गई है। इनमें बूढ़ेश्वर मंदिर से पुरानी बस्ती, लाखे नगर से आमापारा, कोतवाली से जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड-ओसीएम चौक-दरगाह, जयस्तंभ चौक से फाफाडीह और कालीबाड़ी-बिजली आफिस चौक से निगम मुख्यालय मुख्यालय तक की सड़क पर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम किया गया है।
अब दूसरी सड़कों को भी योजना में करेंगे शामिल
बिजली कंपनी अफसरों के अनुसार रायपुर स्मार्ट सिटी के अलावा बिजली कंपनी मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत शहर की अन्य सड़कों पर भी अंडरग्राउंड केबलिंग का काम किया जा रहा है। इसमें तात्यापारा से रामसागरपारा होते हुए तेलघानी नाका, राठौर चौक से गुरुनानक चौक होते हुए मौदहापारा मस्जिद, गोलबाजार के भीतर, रिंग रोड शामिल हैं।
यहां भी अंडरग्राउंड केबलिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। इनमें से कुछ सड़कों पर पोल लगाने के बाद रौशनी भी कर दी गई है। इसके अलावा जिन सड़कों का काम बाकी है उसे भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। धीरे-धीरे शहर की कुछ और सड़कों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
स्मार्ट पोल को भी सुधारने का काम करेंगे तेज शहर में पंडरी, देवेंद्रनगर, राजातालाब, गौरव पथ, जीई रोड समेत कई जगहों पर स्मार्ट रोड बनाई गई है। इन सड़कों पर नए स्मार्ट पोल लगाए गए हैं। लेकिन इन खंभों में अधिकतर जगहों पर लाइट बंद हो रही है। खासतौर पर स्मार्ट सिटी लिखी वाली लाइट जल ही नहीं रही है। निगम कमिश्नर ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने अफसरों से कहा है किसी भी स्मार्ट सड़क पर अंधेरा नहीं होना चाहिए। ऐसे में जोनवाइज इसकी जांच की जा रही है कि किन जगहों पर खंभों की लाइट नहीं जल रही है। इन्हें ठीक किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जल्द सभी खंभों की लाइटें पूरी तरह से जलने लगेगी। कहीं भी अंधेरा नहीं होगा।